UP Govt Scheme

UP Family ID Registration, उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान आईडी पात्रता, लाभ

Published On:

UP Family ID Registration: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में नागरिकों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने एवं सरकारी सेवाओं की ऑनलाइन पहुंच प्रदान करने के लिए विभिन्न तरह के प्रयास किए जाते हैं। ऐसे ही एक प्रयास के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा हर परिवार को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एक परिवार एक पहचान योजना के अंतर्गत ‘परिवार आईडी’ जारी करने का ऐलान किया गया है। इस आईडी के तहत राज्य की पारिवारिक इकाइयों का डेटाबेस स्थापित होगा, जिसके आधार पर सरकार रोजगार से वंचित परिवारों की जानकारी इकट्ठा करके परिवार के कम से कम एक सदस्य को रोजगार का अवसर मुहैया करवाएगी।

राज्य के ऐसे नागरिक जिन्होंने अभी तक परिवार आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन नही किया है, वह फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको UP Family ID Registration क्या है, आईडी बनवाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश, लाभ एवं विशेषताएं, पात्रता, जरूरी दस्तावेज एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आदि से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप हमारे को पूरा अवश्य पढ़ें।

UP Family ID Registration

यूपी फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा राज्य में संचालित सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ लोगों को प्रदान करने के लिए फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार को एक खास परिवार आईडी मुहैया करवाई जाएगी, जिसके तहत अब राज्य के नागरिक आसानी से सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए राज्य के जिन नागरिक के पास फैमिली आईडी नही है उन्हे पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद उन्हें 12 अंकों की विशिष्ट परिवार आईडी प्राप्त होगी, जो उनके परिवार की एक पहचान होगी।

नागरिकों के परिवार आईडी के जरिए ही सरकार द्वारा उनका डेटाबेस तैयार कर उन्हे योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही जिन परिवारों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है, वह परिवार आईडी के लिए आवेदन कर मुफ्त और रियायती दरों पर राशन की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। वहीं ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है उनके राशन कार्ड को फैमिली आईडी माना जाएगा, जिससे वह परिवार फैमिली आईडी के माध्यम से राज्य में चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

UP Family ID Registration: Overview

आर्टिकल का नाम UP Family ID Registration
पोर्टलफैमिली आईडी- एक परिवार एक पहचान पोर्टल
शुरू की गई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
माध्यम ऑनलाइन प्रक्रिया
लाभार्थी राज्य के सभी नागरिक
उद्देश्य फैमिली आईडी के जरिए सरकारी योजनाओं
एवं रोजगार की सुविधा उपलब्ध करना
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://familyid.up.gov.in/

परिवार ID के साथ पासबुक तैयार करने के निर्देश

इस योजना से जुड़ी बैठक में मुख्यमंत्री जी द्वारा जारी निर्देश में यह कहा गया है की हर परिवार को मिल रहे शासकीय योजनाओं के लाभ का सम्पूर्ण विवरण दर्शाते हुए परिवार की पासबुक भी तैयार की जाए। इसके लिए परिवार के संबध में सभी जानकारी इकट्ठा करके जानकारी की सत्यता की जांच करनी जरूरी है और उसके बाद ही परिवार को पासबुक और परिवार आईडी जारी की जाए। राज्य के प्रत्येक परिवार आईडी और पासबुक में नागरिकों से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध होने से सरकार के पास एक प्रयाप्त डाटा रहेगा, जिससे राज्य के हर एक परिवार को मजबूत बनाया जा सकेगा।

Also Check: UP Rojgar Mela Online Registration Process

UP Family ID के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

UP Family ID बनवाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश कुछ इस प्रकार हैं।

  • राज्य का कोई भी परिवार ऑनलाइन एक परिवार एक पहचान पोर्टल पर या जन सुविधा केंद्र या ग्राम सचिवालयों में परिवार आईडी के लिए आवेदन कर सकता है।
  • यूपी फैमिली आईडी के आवेदन का सत्यापन ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की तरह होगा।
  • आवेदक जन सेवा केंद्रों से 30 रूपये आवेदन शुल्क देकर परिवार आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार और परिवार के सदस्यों को सत्यापन खंड विकास अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी या ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से किया जाएगा।

परिवार आईडी के तहत मिलने वाली सुविधाएं

  • यूपी परिवार आईडी के तहत राज्य के वंचित परिवारों के एक सदस्य को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।
  • इस परिवार आईडी से नागरिक छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • राज्य के किसानों को कृषि उपकरण एवं बीज सब्सिडी अनुदान की सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
  • नागरिक अपने आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए परिवार आईडी का उपयोग किया जा सकता है।
  • श्रमिकों को जन कल्याण योजनाओं में सहायता अनुदान की सुविधा मिल सकेगी।

उत्तर प्रदेश परिवार आईडी का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिवार परिवार आईडी जारी करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में राज्य के प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान प्रदान कर सरकार द्वारा विभिन्न सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ प्रदान करना है। इसके लिए योजना के तहत परिवार आईडी के जरिए सरकार सभी सदस्यों को डाटाबेस के आधार पर वंचित परिवारों के एक सदस्य को रोजगार एवं रियायती दरों पर राशन की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। जिससे राज्य के कई ऐसे परिवार जिन्हे खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नही मिल पा रहा है या उनके पास राशन कार्ड नही है उनकी खाद्य आपूर्ति को पूरा किया जा सकेगा और नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं से सरकारी कार्यों में अधिक प्रदर्शिता बनाई जा सकेगी।

यूपी फैमिली आईडी हेतु पात्रता

परिवार आईडी बनवाने के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा, ऐसी सभी पात्रता शर्तें निम्नलिखित हैं।

  • यूपी परिवार आईडी के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • परिवार के प्रत्येक सदस्य जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है वह यूपी फैमिली रजिस्ट्रेशन के पात्र होंगे।
  • राज्य के सभी नागरिक यूपी फैमिली आईडी के लाभ हेतु पात्र होंगे।
  • जिन नागरिकों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है वह इस कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

फैमिली आईडी के लिए जरूरी दस्तावेज

फैमली आईडी के लिए आवेदक को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऐसे सभी दस्तावेज निम्नलिखित हैं।

  • आवेदक का आधारकार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • माता-पिता और अन्य सदस्यों का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

UP Family ID Registration ऐसे करें

यूपी फैमिली आईडी के तहत सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ प्राप्त करने के लिए जो नागरिक फैमिली आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आप फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको Registration के टैब पर क्लिक करना होगा।
UP family ID registration process
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
Family ID UP Registration
  • यहां आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर भरकर Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे आप ओटीपी बॉक्स में दर्ज कर दें।
  • अब आपको आखिर में दिए गए कैप्चा कोड भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपके अप फैमिली आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

यूपी फैमिली आईडी एप्लीकेशन स्टेटस ऐसे करें चेक

जिन नागरिकों द्वारा फैमिली आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया है, वह अपने एप्लीकेशन का स्टेटस यहां बताए गए स्टेप्स को पढ़कर चेक कर सकेंगे।

  • सबसे पहले आप फैमिली आईडी एक परिवार एक पहचान पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको Track Application Status के टैब पर क्लिक करना होगा।
Family ID application status check
  • अब नए पेज में आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके अघ्तन स्थिति दिखाएं के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर फैमिली आईडी का एप्लीकेशन स्टेटस खुलकर आ जाएगा।
  • इस तरह यूपी फैमिली आईडी एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकेंगे।

एक परिवार एक पहचान पोर्टल लॉगिन प्रक्रिया

पोर्टल पर लॉगिन के लिए आवेदक यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • पोर्टल पर लॉगिन के लिए आवेदक सबसे पहले एक परिवार एक पहचान पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको Sign in के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको साइन इन के लिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को भरकर दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपके अप फैमिली आईडी के लिए लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

UP Family ID से जुड़े प्रश्न/उत्तर

UP Family ID के क्या लाभ हैं?

यूपी फैमिली आईडी के तहत सरकार परिवार इकाइयों का डाटा एकत्रित कर वंचित परिवारों के कम से कम एक सदस्य को रोजगार के अवसर मुहैया करवाएगी, साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं का लाभ भी नागरिकों को प्राप्त हो सकेगा।

परिवार आईडी के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकते हैं?

यूपी परिवार आईडी के लिए राज्य के नागरिक जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है अप्लाई कर सकते हैं।

Author
Praveen Singh
नमस्ते, मैं प्रवीण सिंह हूँ और loginapps.in पर सभी सामग्री के संपादन का नेतृत्व करता हूँ। पत्रकारिता में 6 वर्षों के अनुभव के साथ, मेरा प्राथमिक उद्देश्य सरकारी योजनाओं और शिक्षा से जुड़ी खबरों को सत्यापित कर आप तक पहुँचाना है। मैं यह सुनिश्चित करता हूँ कि हमारी टीम द्वारा प्रकाशित प्रत्येक लेख हमारे पाठकों के लिए सटीक, समय पर और उपयोगी हो। हमारा प्रयास आपको ज्ञान से सशक्त बनाना है।

Follow Us On

Leave a Comment