MP Govt Scheme

टंट्या मामा लोन योजना 2025: पात्रता, लाभ और आवेदन प्रक्रिया जानें

Published On:

टंट्या मामा लोन योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में 6 सितम्बर 2022 को की गई थी। इस योजना का पूरा नाम टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना है। इस स्कीम के अंतर्गत मध्य प्रदेश के अनुसूचित जन जाति (ST) के लोगो को अपना रोजगार शुरू करने के लिए 1 लाख तक का लोन न्यूनतम ब्याजदर पर उपलब्ध कराया जाता है। इनका योजना का योजना का नामकरण मध्य प्रदेश में जन्मे प्रसिद्ध जननायक टंट्या भील के नाम पर रखा गया है। उनका असली नाम टंड्रा भील था लेकिन लोग उन्हें प्यार से टंट्या मामा कहकर बुलाते थे।

न्यूयार्क टाइम्स में 10 नवंबर 1889 में प्रकाशित खबर में इनको रॉबिनहुड ऑफ़ इंडिया की उपाधि से नवाजा गया था। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Tantya Mama Loan Yojana की विशेषताएं, लाभ, ब्याज सब्सिडी पाने हेतु पात्रता, योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, लोन की ब्याज दर, पोर्टल पर पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं। अतः आप सभी सम्मानित साथियों से अनुरोध है कि टंट्या मामा लोन स्कीम के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

टंट्या मामा लोन योजना

टंट्या मामा लोन योजना Highlights

योजना का नामटंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना
राज्यमध्य प्रदेश
विभागमध्य प्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम
शुरुआत किसने कियातत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी
लागू होने की तिथि6 सितम्बर 2022
उद्देश्यअनुसूचित जन जाति वर्ग के लाभार्थियों को रोजगार के लिए लोन उपलब्ध कराना
लाभ रोजगार शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर 10 हजार से 1 लाख तक का लोन
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

विशेषताएं और लाभ (Features & Benefit)

मध्य प्रदेश की आदिवासी जन जातियों के विकास और स्वरोजगार हेतु शुरू की गई टंट्या मामा लोन योजना की निम्नलिखित विशेषताएं और लाभ हैं।

  • योजना के अंतर्गत सभी प्रकार के स्वरोजगार हेतु 10 हजार से लेकर 1 लाख तक का लोन दिया जायेगा।
  • सरकार द्वारा बैंक लोन की गारंटी मिलेगी।
  • राज्य सरकार द्वारा ब्याज दर पर प्रति वर्ष 7 प्रतिशत वार्षिक दर की सब्सिडी प्राप्त होगी।
  • योजना के अंतर्गत लोन देने के लिए 23 बैंक सम्बद्ध।
  • किसी भी आवेदक को सिर्फ एक बार ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • योजना के अंतर्गत उद्योग अथवा सर्विस सेक्टर की किसी भी व्यवसाय परियोजना के लिए लोन लिया जा सकता है।
  • योजना के अंतर्गत अनुसूचित जन जाति वर्ग के लाभार्थियों को स्व-रोजगार से जोड़ने हेतु अपना खुद का नया उद्योग-धंधा शुरू करने के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता है।
  • योजना का लाभ लेने हेतु पूरी प्रक्रिया SAMAST पोर्टल नाम के के माध्यम से पूर्णतः पारदर्शी सिंगल विंडो ऑनलाइन सिस्टम।
  • टंट्या मामा लोन योजना का लाभ लेने हेतु न्यूनतम शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं।
  • इस योजना के अंतर्गत 1 लाख तक की लागत के छोटे व्यवसाय को शुरू करने के लिए लोन मिलता है। अगर आप बड़ा व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो आपको भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार लोन योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा जिसमे पात्र लाभार्थियों को स्वरोजगार के लिए 50 लाख तक का लोन मिलता है।

पात्रता (Eligibility)

टंट्या मामा लोन योजना (Tantya Mama Loan Scheme) के अंतर्गत कर्ज लेने हेतु आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना पड़ेगा।

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी हो।
  • इस योजना के लिए फॉर्म भरने समय आवेदक का उम्र 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक मध्य प्रदेश की अनुसूचित जन जाति वर्ग (एसटी) का सदस्य होना चाहिए।
  • आवेदक किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक / सहकारी बैंक अथवा NBFC द्वारा डिफाल्टर न घोषित किया गया हो।
  • आवेदक सरकार द्वारा स्वरोजगार हेतु चलाई जा रही किसी भी अन्य योजना का लाभार्थी न हो अन्यथा वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु पात्र नहीं होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश की सीमा के अंदर ही रोजगार शुरू करने के लिए लोन लिया जा सकता है। किसी भी परिस्थिति में राज्य की सीमा के बाहर रोजगार शुरू करने के लिए इस योजना में लोन नहीं दिया जाता है।
  • आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज (Documents)

टंट्या मामा लोन योजना हेतु आवेदन करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी।

  • आवेदक की फोटो
  • आधार कार्ड
  • अनुसूची जन जाति (ST) प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु से सम्बंधित प्रमाण पत्र
  • शुरू किये जाने वाले व्यवसाय की प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक खाते का विवरण और पासबुक

ब्याज दर (Interest Rate)

टंट्या मामा लोन योजना के अंतर्गत इस योजना में शामिल विभिन्न बैंक अपने नियमानुसार टर्म लोन और वर्किंग कैपिटल लोन हेतु निर्धारित ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराते हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम सभी लाभार्थियों को 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से सब्सिडी प्रदान करता है। यह सब्सिडी सभी पात्र लाभार्थियों को अधिकतम 5 साल तक (मोरेटोरियम पीरियड को शामिल करते हुए) की अवधि के लिए मिलती है। यह सब्सिडी उन्ही लाभार्थियों को मिलेगी जो समय से अपने लोन की क़िस्त का भुगतान करते रहेंगे।

योजना के संचालन की जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के संचालन के लिए प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश आदिवासी वित्त एवं विकास निगम भोपाल को नोडल एजेंसी बनाया गया है। इसके आलावा जिला संयोजक/ सहायक आयुक्त/ शाखा प्रबंधक आदिवासी वित्त एवं विकास निगम तथा महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के माध्यम से इस टंट्या मामा लोन योजना का संचालन किया जायेगा।

योजना में शामिल बैंक

मध्य प्रदेश सरकार की इस योजना के अंतर्गत देश के सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के कुल 23 बैंकों के माध्यम से लाभार्थियों को लोन उपलब्ध कराया जाता है।

  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • यूनियन बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • यूको बैंक
  • साउथ इंडियन बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • इंडियन बैंक
  • ICICI बैंक
  • यस बैंक
  • केनरा बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
  • फेडरल बैंक
  • धनलक्ष्मी बैंक
  • IDBI बैंक
  • Karur Vysya बैंक
  • HDFC बैंक
  • बंधन बैंक
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • IDFC First बैंक

आवेदन प्रक्रिया

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा टंट्या मामा लोन योजना हेतु आवेदन स्वीकार करने के लिए SAMAST पोर्टल नाम का सिंगल विंडो ऑनलाइन सिस्टम विकसित किया है। इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://samast.mponline.gov.in/ है। इस पोर्टल के माध्यम से टंट्या मामा लोन योजना की पूरी प्रक्रिया एक ही प्लेटफॉर्म पर पूरी की जा सकती है। इसी पोर्टल पर आप अपने ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस भी भी देख सकते हैं। SAMAST पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पहले आपको इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।

पोर्टल पर पंजीकरण (Registration)

टंट्या मामा लोन योजना का फॉर्म भरने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण हेतु निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्टेप-1 सबसे पहले SAMAST पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में ओपन करें।
  • स्टेप-2 वेबसाइट के होमपेज पर सबसे ऊपर प्रोफाइल बनाएं के लिंक पर क्लिक करे।
  • स्टेप-3 इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म (Applicant Profile Form) खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको अपनी जानकारी को भरकर Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
Applicant Profile Form
  • स्टेप-4 इसके बाद जो विंडो खुलकर आएगी उसमें निर्धारित स्थान पर एक बार फिर से अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर और जन्मतिथि को लिखकर प्रोफाइल बनाएं पर क्लिक कर देना है। अब SAMAST पोर्टल पर आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक हो चुका है।

लॉगिन और ऑनलाइन आवेदन

  • स्टेप-1 सर्वप्रथम टंट्या मामा लोन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट (SAMAST पोर्टल) को अपने ब्राउज़र ओपन करें।
  • स्टेप-2 वेबसाइट के होमपेज पर सबसे ऊपर दाहिनी ओर लॉग इन (Login) के लिंक पर क्लिक कर दें।
Login 2
  • स्टेप-3 अब पंजीकरण में दर्ज किया गया अपना मोबाइल नंबर और जन्मतिथि लिखकर Continue के बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-4 कैप्चा कोड लिखकर Get OTP के बटन पर क्लिक कर दें।
  • स्टेप-5 अब आप सफलतापूर्वक पोर्टल पर लॉगिन हो जायेंगे और आपके स्क्रीन पर Applicant Dashboard खुलकर आ जायेगा जिसमें आपको सबसे पहले आधार E-KYC के लिंक पर क्लिक करना है।
  • स्टेप-6 अब जो पेज खुलकर आया है उसमें OTP e-KYC के लिंक पर क्लिक कर देना है। इसके बाद अपनी स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करके KYC की प्रक्रिया को पूरा करना है।
  • स्टेप-7 KYC की प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आपकी स्क्रीन पर जो विंडो खुली होगी उसमें सबसे ऊपर दाहिनी तरफ My Profile के लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • स्टेप-8 अब Applicant Dashboard खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको लोन के लिए आवेदन करें (Apply for New Loan) के लिंक पर क्लिक करना है।
  • स्टेप-9 आपको योजना का नाम सेलेक्ट करना है इसके बाद आपकी स्क्रीन पर टंट्या मामा लोन योजना का आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसे सावधानी पूर्वक भरना है और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।

आवेदन का स्टेटस कैसे देखें?

अपने टंट्या मामा लोन योजना के ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस का देखने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद ऊपर बताये गए तरीके को फॉलो करके पोर्टल पर लॉगिन करें। इसके बाद आवेदन की स्थिति (Check Application Status) के लिंक पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आप अपने ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस देख सकते हैं।

Tantya Mama Loan Yojana
Author
Praveen Singh
नमस्ते, मैं प्रवीण सिंह हूँ और loginapps.in पर सभी सामग्री के संपादन का नेतृत्व करता हूँ। पत्रकारिता में 6 वर्षों के अनुभव के साथ, मेरा प्राथमिक उद्देश्य सरकारी योजनाओं और शिक्षा से जुड़ी खबरों को सत्यापित कर आप तक पहुँचाना है। मैं यह सुनिश्चित करता हूँ कि हमारी टीम द्वारा प्रकाशित प्रत्येक लेख हमारे पाठकों के लिए सटीक, समय पर और उपयोगी हो। हमारा प्रयास आपको ज्ञान से सशक्त बनाना है।

Follow Us On

Leave a Comment