झारखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश में बेटियों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने व उनमे शिक्षा के विस्तार के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, इसके लिए योजना के अंतर्गत सरकार लाभार्थी को कक्षा 8 से लेकर कक्षा 12 तक की शिक्षा के लिए यह मदद देने का काम करेगी, जिससे छात्राएं अपनी उच्च शिक्षा बिना किसी आर्थिक समस्या के पूरी कर सकेंगी।
राज्य की जो भी इच्छुक एवं पात्र बालिकाएं सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त करना चाहती हैं, उन्हें योजना में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। ऐसे में Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना
यह योजना झारखण्ड सरकार द्वारा बालिकाओं में शिक्षा का विस्तार और उन्हें उनकी उच्च शिक्षा पूरी करने में समर्थन देने के लिए शुरू की गई योजना है। आपको बता दें राज्य सरकार वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की घोषणा की गई थी, जिसके बाद वर्ष 2022 में इस योजना का नाम बदलकर सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना कर दिया गया था।
इस योजन के अंतर्गत सरकार प्रदेश की कक्षा 8 से लेकर कक्षा 12 तक की बालिकाओं को शिक्षा पूरी करने के लिए कुल 6 किश्तों में 40 हजार रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिसमे 2500 रूपये की पहली दो क़िस्त कक्षा 8वीं और 9वीं में दी जाती है, वहीं 5000 रूपये की तीन किस्तें 10वीं से लेकर 12वीं तक दी जाती है जिसके बाद आखिरी 20 हजार रूपये की क़िस्त बालिका को 18 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद एकमुश्त उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
संबंधित विभाग | महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग |
वर्तमान वर्ष | 2025 |
आवेदन माध्यम | ऑफलाइन प्रक्रिया |
सहायता राशि | 40,000 रूपये (6 किस्तों में) |
लाभार्थी | राज्य की बालिकाएं |
उद्देश्य | बालिकाओं को शिक्षा पूरी करने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | savitribaipksy.jharkhand.gov.in |
योजना का उद्देश्य
झारखण्ड सरकार द्वारा प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बालिकाओं को ध्यान में रखते हुए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से सरकार प्रदेश की बालिकाओं जो अपनी शिक्षा पूरी करना चाहती हैं, लेकिन परिवार की आर्थिक समस्याओं के चलते उन्हें पढाई बीच में ही छोड़नी पड़ती है, ऐसी छात्राओं को उनकी शिक्षा पूरी करने के लिए कक्षा 8 से लेकर कक्षा 12 तक निर्धारित किस्तों में सहायता राशि दी जाती है।
इस योजना के तहत सरकार बालिकाओं को शिक्षा पूरी करने में समर्थन प्रदान करेगी, जिससे राज्य में बाल-विवाह जैसी कुप्रथाओं पर रोक लगाईं जा सकेगी और बालिकाऐं अपनी शिक्षा पूरी कर आत्मनिर्भर होकर अपने पैरों पर खुद से खड़ी हो सकेंगी।
Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana के लाभ एवं विशेषताएं
सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आवेदक बालिका को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य में बालिकाओं को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana की शुरुआत की गई है।
- इस योजना के माध्यम से सरकार कक्षा 8वीं से लेकर कक्षा 12वीं तक की बालिकाओं को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करती है।
- इस योजना के अंतर्गत SEC-2011 जनगणना में शामिल 27 लाख परिवार और 10 लाख अंत्योदय कार्ड धारक परिवार की छात्राओं को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
- किशोरी समृद्धि योजना के माध्यम से कमजोर परिवार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग की बालिकाओं को मुख्य रूप से योजना का लाभ दिया जाएगा।
- राज्य की लाभार्थी बालिकाओं को अलग-अलग किस्तों में 40 हजार रूपये की सहायता राशि दी जाएगी।
- योजना के तहत लाभार्थी के 18 वर्ष के होने पर उन्हें 20000 रूपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी, जिसे वह अपनी उच्च शिक्षा या विवाह के लिए उपयोग कर सकेंगे।
- सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक ऑफलाइन माध्यम से अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र जाकर आवेदन कर सकेंगे।
- Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana के तहत दी जाने वाली राशि लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
- सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना के माध्यम से बालिकाएं अपनी शिक्षा बिना किसी आर्थिक समस्या के पूरी कर सकेंगी।
- राज्य में साक्षरता दरों में वृद्धि हो सकेगी और बालिका भविष्य में पढ़कर लिखकर आत्मर्निभर बन सकेंगी।
योजना में दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि
क़िस्त | कक्षा | मिलने वाली वित्तीय सहायता राशि |
पहली क़िस्त | 8वीं कक्षा में | 2500 रूपये |
दूसरी क़िस्त | 9वीं कक्षा में | 2500 रूपये |
तीसरी क़िस्त | 10वीं कक्षा में | 5000 रूपये |
चौथी क़िस्त | 11वीं कक्षा में | 5000 रूपये |
पांचवी क़िस्त | 12वीं कक्षा में | 5000 रूपये |
छठी क़िस्त | 18 साल की आयु पूरी होने के बाद | 20000 रूपये |
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए पात्रता
इस योजना में आवेदन हेतु आवेदक को इसकी कुछ पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिसे पूरा करने पर ही आपको योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, ऐसी सभी पात्रताओं की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक झारखण्ड के स्थाई निवासी छात्रा होनी चाहिए।
- ऐसी बालिका जिनका विवाह 18 वर्ष से पहले हुआ है, तो वह योजना में आवेदन के पात्र नही मानी जाएगी यानी उन्हें 18 से 19 वर्ष में मिलने वाली सहायता राशि नहीं दी जाएगी।
- पहले इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की केवल दो बालिकाएं योजना के लाभ हेतु पात्र थी बाद सरकार ने नियम में संशोधन करके करके एक माता की सभी पुत्रियों को इस योजना के पात्र मान लिया।
- SEC-2011 जनगणना के अंतर्गत सम्मिलित एवं अंत्योदय कार्डधारक परिवार की बालिकाएं योजना में आवेदन हेतु पात्र होंगी।
- इस योजना के अंतर्गत ऐसी बालिकाएं जिनके अभिभावक किसी सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं वह आवेदन के पात्र नहीं होंगी।
- योजना में आवेदन करने वाली बालिका का बैंक में खाता होना आवश्यक है, जो उनके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
Also Read: झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2025
Savitribai Phule Kishori Samridhi Yojana हेतु आवश्यक दस्तावेज
इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- परिवार की आय का प्रमाण पत्र
- नई पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- स्कूल द्वारा बालिका के शिक्षारत होने का प्रमाण पत्र
- बैंक की पासबुक
- अभिभावक का आधार कार्ड
- अभिभावक का स्व-घोषणा पत्र
आवेदन प्रक्रिया
जो आवेदक सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह आवेदन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे, इसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- इस योजना में आवेदन के लिए आवेदक एप नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर इस योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करें। अथवा इस इस लिंक पर क्लिक करके सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
- अब फॉर्म प्राप्त करने के बाद आपको उसमे पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर आप फॉर्म के साथ मांगे गए सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच कर दें।
- इसके साथ ही आपको आवेदन पत्र में सभी उपलब्ध प्रमाण पत्रों को आवश्यकता के अनुसार भरना होगा।
- अब आखिर में आवेदन फॉर्म की अच्छे से जांच करके इसे प्रखंड विकास पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करवा दें।
- इस तरह आपकी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
योजना में आवेदन के लिए कहाँ जाना होगा?
किशोरी समृद्धि योजना में आवेदन के लिए आप ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए आप अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र से योजना का फॉर्म प्राप्त कर सकेंगे।
किशोरी समृद्धि योजना में कौन आवेदन हेतु पात्र होंगे?
किशोरी समृद्धि योजना में SEC-2011 जनगणना के अंतर्गत सम्मिलित एवं अंत्योदय कार्डधारक परिवार की बालिकाएं आवेदन हेतु पात्र होंगी।
क्या योजना में आवेदन के लिए जन्म प्रमाण पत्र होना जरुरी है?
जी नहीं, किशोरी समृद्धि योजना में जन्म प्रमाण पत्र की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है, तो आपको आवेदन हेतु जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।