Post Office Saving Schemes: दोस्तों जैसा की आप आज के समय में हर व्यक्ति अपने जमा कुंजी को सुरक्षित रखने के लिए निवेश को एक बेहतर विकल्प मानते हैं, इसके लिए वह निवेश के सुरक्षित विकल्प जैसे बैंक या पोस्ट ऑफिस में एफडी को रिस्क फ्री और बेहतर रिटर्न वाले निवेश के रूप में देखते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की पोस्ट ऑफिस द्वारा फिक्स डिपॉजिट (एफडी) के अलावा भी बहुत सी ऐसी बचत योजनाएं शुरु की गई हैं, जिनमे निवेश करके आपको एफडी पर ब्याज से ज्यादा रिटर्न प्राप्त करने के साथ-साथ टैक्स में भी छूट का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
इस लेख के माध्यम से हम आपको Post Office Saving Schemes से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिनमे निवेश करके आप बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकेंगे, इसके लिए आप लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Post Office Saving Schemes
आर्टिकल का नाम | Post Office Saving Schemes |
शुरू की गई | पोस्ट ऑफिस द्वारा |
वर्तमान वर्ष | 2025 |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
उद्देश्य | नागरिकों को निवेश पर सुरक्षित एवं बेहतर रिटर्न प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें। |
Also Read- Post Office Internet Banking; रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, लॉगिन, एक्टिवेशन
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम (Indian Post Office Saving Schemes)
Post Office Saving Schemes एक टाइम डिपॉजिट स्कीम है, जिसके अंतर्ग लंबे समय तक निवेश करने पर ग्राहकों को बेहतर रिटर्न का लाभ प्राप्त होता है। इसके लिए पोस्ट ऑफिस की और से सभी आयु के नागरिकों के लिए अलग-अलग सेविंग्स स्कीम्स की शुरुआत की गई है, जिनमे निवेश करके नागरिक बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकेंगे, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना
डाक घर की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना एक छोटी बचत योजना है, जो कम आय वाले समूह या मध्यम आय समूह को बचत के लिए प्रोत्साहित करती है। इस स्कीम पर ग्राहक को गारंटीड रिटर्न के साथ 7.7 फीसदी ब्याज मिलता है और टैक्स में भी छूट का लाभ प्राप्त होता है, NSC स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है, जिसमे निवेश करने पर आपका करीब 9.5 साल में पैसा डबल हो जाएगा।
टाइम डिपॉजिट स्कीम
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम एक बेहतर रिटर्न देने वाले शानदार स्कीम्स में से एक है इस स्कीम पर ब्याज वित्त मंत्रालय द्वारा तय किया जाता है। इसमें एक से पांच साल तक के टाइम डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी से 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलता है और निवेश करने पर आपका पैसे करीब 10 वर्षों में दोगुना हो जाएगा। टाइम डिपॉजिट स्कीम के अंतर्गत सिंगल अकाउंट, जॉइंट अकाउंट और माइनर अकाउंट (10 साल से ऊपर बच्चे का खाता) माता-पिता की देख-रेख में आसानी से खोला जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना
आपको बता दें सुकन्या समृद्धि योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत शुरू की गई योजना है, यह एक फिक्स्ड इनकम योजना है जिसमे मौजूदा समय में 8.2 फीसदी की दर से ग्राहक को ब्याज मिल रहा है। इस स्कीम के अंतर्गत एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख और न्यूनतम 250 रूपये निवेश किया जा सकता है, सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश ग्राहक को 21 साल बाद मैच्योरिटी का लाभ मिलता है, इस योजना के अंतर्गत ग्राहकों का पैसा साढ़े सात साल यानी 106 महीने में डबल हो जाता है।
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट
ऐसे निवेश जिन्हे पांच साल के लिए गारंटीड रिटर्न चाहिए उनके लिए डाक घर का पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट एक बेहतर सुरक्षित विकल्प है, इस योजना के तहत निवेशक हर महीने 100 रूपये या 10 रूपये के मल्टिपल में कोई भी पैसा इस योजना में निवेश कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में निवेश करने पर ग्राहक को 6.7 प्रतिशत की ब्याज दर से तिमाही मिलता है।
सीनियर सिटिज़न सेविंग्स स्कीम
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ख़ास तौर पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचत का बेहतर विकल्प है, इस योजना के तहत खाताधारक को रेगुलर इनकम के साथ सुरक्षित निवेश की गारंटी का भी लाभ प्राप्त होता है। इस स्कीम में लगभग 10 साल में आपका पैसा दोगुना हो जाता है, जिसपर निवेशकों को 8.2 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलता है। सीनियर सिटिज़न सेविंग्स स्कीम के तहत हर तिमाही में ब्याज कैलकुलेट किया जाता है और निवेशकों के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है।
किसान विकास पत्र
किसान विकास पत्र (KVP) केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाले बचत योजना है, जसके अंतर्गत केवल भारतीय नागरिक ही निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम की ख़ास बात यह है की यह केवल 115 महीनों में ही आपका पैसा डबल कर देती है, योजना के तहत आपको 7.5 फीसदी प्रतिवर्ष की दर से ब्याज मिलता है और इसमें न्यूनतम 1000 रूपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है। केवीपी के अंतर्गत निवेश की कोई अधिकतम लिमिट तय नहीं है साथ ही इसमें ब्याज के तौर पर गारंटीड इनकम होती है यह हर तिमाही में ब्याज दर तय होती है।
पोस्ट ऑफिस की कौन-कौन सी बचत योजनाएं है?
पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं (India Post Office Saving Schemes) में पोस्ट ऑफिस नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, टाइम डिपॉजिट स्कीम, किसान विकास पत्र, सीनियर सिटिज़न सेविंग्स स्कीम आदि स्कीम्स शामिल हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत निवेश पर निवेशक को कितनी ब्याज दिया जाएगा?
सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत निवेश पर निवेशक को मौजूदा समय में 8.2 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता है।
टाइम डिपॉजिट स्कीम के क्या लाभ हैं?
टाइम डिपॉजिट स्कीम 6.9 फीसदी से 7.5 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिलता है और निवेश करने पर आपका पैसे करीब 10 वर्षों में दोगुना हो जाएगा।
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम में किस तरह आवेदन किया जा सकता है?
आवेदक पोस्ट ऑफिस की जिस भी सेविंग्स स्कीम में निवेश करना चाहते हैं और वह इसकी पात्रताओं को पूरा करते हैं वह योजना का लाभ लेने के लिए पोस्ट ऑफिस में जाकर या ऑनलाइन भी आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।