Central Govt Scheme

PM Surya Ghar Yojana: पीएम मोदी ने लॉन्च की बिजली बिल फ्री करने वाली योजना, अप्लाई करना है बेहद आसान

Published On:

PM Surya Ghar Yojana: देश में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने और पारंपरिक बिजली के बिलों से लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पीएम सूर्य घर योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से लोगों को 300 यूनिट तक की मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी, इसके लिए सरकार का मुख्य लक्ष्य एक करोड़ घरों में मुफ्त बिजली प्रदान करना है। PM Surya Ghar Yojana के तहत सरकार लोगों के घरों में सोलर पैनल लगवाए जाएंगे, जिसके लिए लोगों को सोलर पैनल पर सब्सिडी का लाभ भी प्रदान किया जाएगा, इससे देश के करोड़ों घरों में रौशनी होगी और बिजली के बिलों में भी बचत हो सकेगी।

ऐसे में यदि आप भी पीएम सूर्य घर योजना के तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो आप किस तरह इसके लिए योजना की ऑफिसियल वेबसाइट (PM Surya Ghar Yojana Official Website) pmsuryaghar.gov.in पर आवेदन करना होगा, जिसके बाद ही आप सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस लेख के माध्यम से हम आपको पीएम सूर्य घर योजना क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

PM Surya Ghar Yojana

पीएम सूर्य घर योजना 2025

पीएम सूर्य घर योजना केंद्र सरकार द्वारा देश में सोलर पैनल के माध्यम से सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार देश के एक करोड़ लोगों को 300 यूनिट तक की मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाएगी, जिसके लिए सरकार योजना में 75,000 करोड़ रूपये का निवेश करेगी। इसके साथ ही सोलर पैनल लगवाने पर सरकार लाभार्थियों को सब्सिडी का भी लाभ प्रदान करेगी, यह लाभ आवेदक को तभी दिया जाएगा, जब वह अपनी छत पर सोलर पैनल इनस्टॉल करवा लेंगे। योजना के तहत यह सब्सिडी आवेदक के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।

इसके साथ ही योजना के तहत लाभार्थी को रियायती दरों बैंक लोन भी दिया जाएगा, इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा की आम व्यक्ति पर इसकी लागत का ज्यादा भर न पड़े। योजना के अंतर्गत लोगों के घरों पर लगाए जाने वाले सोलर पैनल से 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी, इससे लोगों को बिजली बिलों से राहत मिल सकेगी। इसके साथ ही इससे पैदा होने वाली अतिरिक्त बिजली को बेचकर लाभार्थी 17 से 18 हजार रूपये तक की कमाई भी कर सकते हैं।

Also Read: Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 4.0

पीएम सूर्य घर योजना हेतु योग्यता

योजान में आवेदन के लिए आपको इसकी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है।

  • इस योजना में आवेदन के लिए भारतीय नागरिक पात्र होंगे।
  • आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय सालाना डेढ़ लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • योजना में आवेदन हेतु आवेदनकर्ता के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।

योजना में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने आवश्यक हैं, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • बिजली बिल
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

योजना की खासियत

पीएम सूर्य घर योजना के माध्यम लोगों को सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रोत्साहन देने हेतु 22 जनवरी को योजना की घोषणा की गई थी और अंतरिम बजट में योजना के विस्तार की जानकारी दी गई थी, जिसके बाद से योजना में आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर पीएम सूर्योदय योजना का नाम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना लिखा गया। इस योजना को लेकर प्रधानमंत्री जी ने यह भी बताया की सरकार ने योजना के संचालन हेतु 75 हजार करोड़ रूपये का बजट बनाया है, जिसका लक्ष्य एक करोड़ लोगों को 300 यूनिट तक की बिजली मुफ्त में देना है।

सब्सिडी के लिए करना होगा ये काम

योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी के लिए आवेदक नेट मीटर इंस्टॉल होने के बाद DISCOM की तरफ से जांच के बाद पोर्टल से आपके लिए कमीशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा। यानी अब आप इस योजना के तहत आवेदन कर चुकें हैं, हालाँकि सब्सिडी लेने के लिए आपको एक जरुरी दस्तावेज अपलोड करना होगा। सर्टिफिकेट जारी होने के बाद पोर्टल पर बैंक अकाउंट डिटेल और कैंसिल चेक सबमिट करना होगा, इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी भेज दी जाएगी।

आपको बता दें इस योजना के तहत छत पर 2 किलोवाट तक क्षमता का सोलर पैनल लगवाने पर प्रतिकिलोवाट 30 हजार रुपये की दर से 60 हजार रुपये की सब्सिडी मिलती है। अगर आप इससे ज्यादा क्षमता अर्थात 3 किलोवाट अथवा अधिक का सोलर सिस्टम लगवाते हैं तो आपको 18 हजार रुपये की सब्सिडी और मिलेगी। इस प्रकार सरकार द्वारा सोलर पैनल की लागत को कम करने के लिए लाभार्थी को अधिकतम 78 हजार रूपये की सब्सिडी दी जाएगी।

आपको बता दें की इसके अलावा विभिन्न राज्य सरकारें भी अपने नागरिकों को सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी प्रदान कराती है। जैसे की उत्तर प्रदेश के निवासियों को राज्य सरकार द्वारा 30 हजार ही सब्सिडी दी जाती है। यह सब्सिडी पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी अलावा है। अर्थात उत्तर प्रदेश के निवासी लाभार्थी को कुल 1 लाख 8 हजार रुपये की सब्सिडी मिल सकती है। इसके लिए आपको राज्य सरकार के पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

PM Surya Ghar Yojana ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

पीएम सूर्य घर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए यदि आप योजना में रजिस्ट्रेशन (PM Surya Ghar Yojana Registration) करना चाहते हैं, तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आप पीएम सूर्य घर योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको Consumer के लिंक पर क्लिक करने के बाद ड्रापडाउन मेनू में जो विकल्प दिखाई देगा उसमें Apply Now के विकल्प को चुनें इसके बाद आपकी स्क्रीन पर Apply For Rooftop Solar का पेज खुलकर आ जायेगा।
PM Surya Ghar Yojana Online Apply
  • इसके बाद नए पेज पर कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके लॉगिन करें।
  • अब नए पेज में अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी के नाम का चयन करके बिजली बिल उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा, यहाँ आप दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत रूफटॉप सोलर पैनल के लिए अप्लाई करें।
  • इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आपको फिजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा, इसके बाद अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इनस्टॉल करा सकेंगे।
  • सोलर पैनल इंस्टॉलेशन होने के बाद अगले स्टेप के तहत आपको प्लांट डिटेल के साथ नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा।
  • नेट मीटर इंसटाल होने और DISCOM की और से जांच के बाद पोर्टल से आपके लिए कमीशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा।
  • DISCOM से सर्टिफिकेट जारी होने के बाद पोर्टल के जरिए आपको बैंक अकाउंट डिटेल और कैंसिल चैक सबमिट करना होगा, जिसके बाद आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी आ जाएगी।
  • इस तरह आप पीएम सूर्य घर योजना में रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
Author
Praveen Singh
नमस्ते, मैं प्रवीण सिंह हूँ और loginapps.in पर सभी सामग्री के संपादन का नेतृत्व करता हूँ। पत्रकारिता में 6 वर्षों के अनुभव के साथ, मेरा प्राथमिक उद्देश्य सरकारी योजनाओं और शिक्षा से जुड़ी खबरों को सत्यापित कर आप तक पहुँचाना है। मैं यह सुनिश्चित करता हूँ कि हमारी टीम द्वारा प्रकाशित प्रत्येक लेख हमारे पाठकों के लिए सटीक, समय पर और उपयोगी हो। हमारा प्रयास आपको ज्ञान से सशक्त बनाना है।

Follow Us On

Leave a Comment