Central Govt Scheme

NREGA MIS Report चेक कैसे करें? नरेगा एमआईएस रिपोर्ट State Wise

Published On:

NREGA MIS Report चेक कैसे करें? भारत के ग्रामीण विकास मंत्रालय की और से MGNREGA (महात्मा गाँधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी अधिनियम) के तहत देश के ग्रामीण एवं असंगठित क्षेत्रों से जुड़े नागरिक जिनके पास कोई स्थाई रोजगार नहीं होता उन्हें साल के 100 दिन गारंटीड रोजगार प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले नागरिकों को सरकार जॉब कार्ड जारी करती है, जिसके लिए योजना के अंतर्गत MIS Report भी सरकार द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध की गई है।

ऐसे में नरेगा के अंतर्गत काम करने वाले नागरिक जो नरेगा ऑनलाइन नरेगा की पेमेंट, नरेगा हाजरी चेक करने, जॉब कार्ड लिस्ट आदि चेक करना चाहते हैं वह NREGA MIS Report अब घर बैठे ही इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको राज्यवार Report चेक करने से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंग,जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

NREGA MIS Report online check
NREGA MIS Report online check

नरेगा MIS रिपोर्ट

नरेगा जॉब कार्ड धारकों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन NREGA MIS Report जारी की गई है, जिसे अब नागरिक नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। नरेगा एमआईएस रिपोर्ट में जॉब कार्ड के अंतर्गत कार्य करने वाले श्रमिकों का संपूर्ण डाटा एकत्रित किया गया होता है इसमें श्रमिक का नाम, पता, कार्यदिवस, हाजरी, मास्टर रोल की डिटेल्स आदि जानकारी उपलब्ध होती है, जिसे नागरिक अब घर बैठे ही आसानी से चेक कर सकते हैं।

शुरू किया गया ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
वर्तमान वर्ष 2025
माध्यम ऑनलाइन
लाभार्थी देश के नागरिक
उद्देश्य नागरिकों को ऑनलाइन MIS
रिपोर्ट देखने की सुविधा प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in / nrega.dord.gov.in

ऐसे करें चेक NREGA MIS Report

जो नागरिक नरेगा MIS रिपोर्ट चेक करना चाहते हैं वह ऑनलाइन MIS रिपोर्ट चेक करने की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • MIS Report चेक करने के लिए आवेदक सबसे पहले नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर Key Features के लिंक पर क्लिक करें इसके बाद ड्रापडाउन मेनू में जो विकल्प दिखाई देगा उसमें आपको Reports का ऑप्शन मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद National का विकल्प सेलेक्ट करना है।
nrega mis reports
  • अब नए पेज में दिए गए कैप्चा कोड को भरकर आप Verify Code के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको वित्तीय वर्ष और राज्य का चयन करना होगा।
  • अब आपकी स्क्रीन पर MIS Report का पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ नए पेज पर आपको Work Account Details के सेक्शन में Bank/State Wise No. of account of MGNAREGA के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
NREGA MIS Report check
  • जिसके बाद आपके सामने बैंक अकाउंट मनरेगा से संबंधित पेज खुल जाएगा, यहाँ आपको अपने जिले का चयन करना होगा।
MIS report check
  • जिले का चयन करके आपको अपने ब्लॉक का चयन करना होगा।
Narega MIS report
  • इसके बाद पंचायत की लिस्ट में आपको अपनी पंचायत का चयन कर लें।
Nrega job card report check
  • पंचायत का चयन करके आपको स्क्रीन पर उन बैंकों की सूची आ जाएगी, जिन बैंकों में मनरेगा योजना के खाते खोले गए हैं।
  • यहाँ आप लिस्ट में MIS Report और मजदूरी से संबंधित अन्य जानकारी चेक कर सकते हैं।
  • इस तरह आपके NREGA MIS Report चेक करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

नरेगा के तहत Job Card Not Issued डिटेल्स ऐसे देखें

नरेगा के अंतर्गत जिन नागरिकों को जॉब कार्ड जारी नहीं हुए हैं, तो जॉब कार्ड जारी नहीं होने की डिटेल्स चेक करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • जॉब कार्ड चेक करने हेतु आवेदक सबसे पहले नरेगा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको दिए गए कैप्चा कोड को भरकर वेरीफाई करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नए पेज में आपको Job Card Not Issued का लिंक दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब नए पेज में आपकी स्क्रीन पर राज्यों की सूची आ जाएगी, यहाँ आप अपने राज्य के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपने जिले के नाम के लिंक पर क्लिक कर दें।
  • जिले का चयन करके आपको अपने ब्लॉक, पंचायत आदि के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आखिर में अपकी स्क्रीन पर ग्राम पंचायत में जिन व्यक्तियों के जॉब कार्ड जारी नहीं हुए हैं, उनकी लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आप Job Card Not Issued की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकेंगे।

नरेगा जॉब कार्ड के क्या लाभ हैं?

नरेगा जॉब कार्ड के तहत नागरिकों को साल के 100 दिन गारंटीड रोजगार प्रदान किया जाएगा साथ ही वह सरकार द्वारा संचालित कई लाभकारी योजनाओं का भी लाभ अपने जॉब कार्ड के जरिए प्राप्त कर सकेंगे।

नरेगा जॉब कार्ड किनके द्वारा जारी किया जाता है?

नरेगा जॉब कार्ड ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा देश के बेरोजगार नागरिकों को जारी किया जाता है।

Author
Praveen Singh
नमस्ते, मैं प्रवीण सिंह हूँ और loginapps.in पर सभी सामग्री के संपादन का नेतृत्व करता हूँ। पत्रकारिता में 6 वर्षों के अनुभव के साथ, मेरा प्राथमिक उद्देश्य सरकारी योजनाओं और शिक्षा से जुड़ी खबरों को सत्यापित कर आप तक पहुँचाना है। मैं यह सुनिश्चित करता हूँ कि हमारी टीम द्वारा प्रकाशित प्रत्येक लेख हमारे पाठकों के लिए सटीक, समय पर और उपयोगी हो। हमारा प्रयास आपको ज्ञान से सशक्त बनाना है।

Follow Us On

Leave a Comment