MP Govt Scheme

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2025: बिजनस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ

Published On:

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2025: देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें मिलकर कई तरह की योजनाओं के माध्यम से रोजगार के अवसरों को बढ़ाने का प्रयास करती रहती है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को उनके स्वरोजगार की स्थापना के लिए प्रोत्साहन देने हेतु मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार युवाओं को उनका उद्यम स्थापित करने के लिए ऋण की सुविधा उपलब्ध करवा रही है।

इस लोन के लिए नागरिक जो अपने स्व-रोजगार की शुरुआत करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास इसे शुरू के लिए पर्याप्त धन नही है वह MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना क्या है? योजना के लाभ, पात्रता, जरूरी दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना के जरिए राज्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने और युवाओं को उनके स्वरोजगार की शुरुआत करने के लिए सरकार ऋण उपलब्ध करवा रही है। इसके लिए आवेदक युवाओं को सरकार एक लाख से 25 लाख रूपये का लोन उपलब्ध करवाएगी, जिसकी गारंटी सरकार की तरफ से बैंकों को दी जाएगी, साथ ही लोन पर 3% ब्याज की सब्सिडी का लाभ युवाओं को दिया जाएगा। इससे लाभार्थी को बैंक से ऋण के लिए किसी तरह की गारंटी देने की आवश्यकता नही होगी।

इस योजना का लाभ प्राप्त होने से राज्य के युवाओं को अपने स्वरोजगार की स्थापना के लिए कहीं बाहर से लोन के लिए परेशान होनी की जरूरत नही होगी और योजना के तहत दिए जाने वाले लोन पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर वह अपने उद्योग को बिना किसी वित्तीय समस्या के स्थापित कर सकेंगे। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से राज्य में अधिक से अधिक उद्योग स्थापित हो सकेंगे, जिससे बेरोजगार युवाओं को भी रोजगार मिल सकेगा और वह आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना 2025: बिजनस लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व लाभ
योजना का नाम MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana
शुरू की गई मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
वर्तमान वर्ष 2025
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
लाभार्थी राज्य के युवा नागरिक
उद्देश्य युवाओं को उनके स्व-रोजगार की शुरुआत के लिए ऋण की सुविधा प्रदान करना
श्रेणी राज्य सरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइट samast.mponline.gov.in

Also Check –

एमपी उद्यम क्रांति योजना लाभ एवं विशेषताएं

एमपी उद्यम क्रांति योजना के तहत नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देकर युवाओं को उनके खुद के स्वरोजगार की स्थापना हेतु सहयोग देने के लिए की गई है।
  • उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत सरकार बैंकों के माध्यम से लाभार्थी युवाओं को व्यवसाय की शुरुआत के लिए ऋण की सुविधा बिना गारंटी के प्रदान करती है।
  • इस योजना के तहत मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को 1 लाख से लेकर 50 लाख रुपये का लोन दिया जाता है।
  • वहीं योजना के अंतर्गत सर्विस एरिया में व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार 1 लाख से 25 लाख रूपये तक का लोन प्रदान करती है।
  • एमपी उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से युवाओं को 7 वर्षों तक सरकार द्वारा 3% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के माध्यम से दी जाने वाली राशि सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए प्रदान की जाएगी।
  • योजना का लाभ प्राप्त कर राज्य के युवा अपने उद्यम की शुरुआत बिना किसी आर्थिक समस्या के कर सकेंगे।
  • राज्य में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर खुलेंगे, जिससे अन्य युवाओं को भी उद्यम शुरू करने में प्रोत्साहन मिल सकेगा।
  • इस योजन के जरिए प्रदेश में बेरोजगारी की दरों में गिरावट होगी।
  • मध्य प्रदेश के युवा जिनके पास रोजगार नही है वह भी रोजगार प्राप्त कर आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में सम्मिलित बैंक

मुख्यमंत्री उद्यम योजना सरकार के अंतर्गत सरकार विभिन्न बैंकों के माध्यम से लाभार्थियों को लोन प्रदान करवाती है, योजना में शामिल बैंकों की लिस्ट निम्नलिखित है।

  • पंजाब नेशनल बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • यूनियन बैंक
  • इंडियन ओवरसीज बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • इंडियन बैंक
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • धनलक्ष्मी बैंक
  • यूको बैंक
  • साथ इंडिया बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • बंधन बैंक
  • यस बैंक
  • एचडीएफसी बैंक
  • करूर व्यसय बैंक
  • आईडीबीआई बैंक
  • केनरा बैंक

योजना में आवेदन के लिए योग्यता

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी निर्धारित योग्यताओं को पूरा करना होगा, ऐसी सभी योग्यताओं की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आवेदक मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • ऐसे युवा जो अपने नए उद्यम की स्थापना करना चाहते हैं, वह योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 12वी उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • अगर आवेदनकर्ता आयकर दाता है, तो इस स्थिति में आवेदक को पिछले तीन वर्षों का आयकर विवरण आवेदन के साथ जमा किया होना चाहिए।
  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 12 लाख या इससे कम होनी चाहिए।
  • ऐसे नागरिक जिनका किसी भी बैंक की डिफॉल्टर लिस्ट में नाम शामिल है, वह लोन के लिए आवेदन हेतु पात्र नहीं होंगे।
  • आवेदक द्वारा केंद्र या राज्य सरकार की किसी अन्य स्व-रोजगार योजना का लाभ प्राप्त नही किया जा रहा हो।

Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana जरूरी दस्तावेज

योजन में आवेदन के लिए आवेदक को कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनके माध्यम से वह आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।

  • आवेदक का आधार नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक की प्रति
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य में युवाओं को उद्योग हेतु प्रोत्साहन देना है। इससे राज्य में बहुत से शिक्षित युवा जिनके पास कोई रोजगार नही है और ना ही उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होने के कारण वह अपने व्यवसाय की शुरुआत कर पा रहे हैं। उन्हे सरकार उद्यम क्रांति योजना के तहत बैंकों के माध्यम से ऋण प्रदान करती है, यह लोन बिना किसी गारंटी के युवाओं को दिया जाता है।

इसके साथ ही योजना के माध्यम से दिए जाने वाले लोन पर सरकार युवाओं को 3% सब्सिडी का भी लाभ प्रदान करती है। इससे युवा मिलने वाले लोन से अपने उद्यम की स्थापना आसानी से कर सकेंगे और अन्य युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर खोल सकेंगे साथ ही इससे राज्य में बेरोजगारी की दरों में कमी आ सकेगी।

एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना आवेदन प्रक्रिया

जो युवा एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की सभी पात्रता को पूरा करते हैं और योजना का लाभ प्रपात करने के लिए इसमें आवेदन करना चाहते हैं वह ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया यहां बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

MP Udyam kranti Yojana apply
  • अब अगले पेज में आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, लिंग, संबंध, वर्ग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और दिए गए कैप्चा कोड को भरना होगा।
Udyam kranti Yojana apply
  • अब आप आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करें और अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन कर लें।
  • इसके बाद आपको मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको योजना के आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी होगी।
  • फॉर्म में सारी जानकारी भरकर उसमे मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • अब आखिर में फॉर्म की जांच करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आपके मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

ऐसे करें योजना में आवेदन स्थिति की जांच

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत जिन युवाओं द्वारा आवेदन किया गया है, वह अपने आवेदन स्थिति की जांच भी पोर्टल पर कर सकते हैं, आवेदन स्थिति की जांच के लिए आप यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इसके लिए सबसे पहले उद्यम क्रांति योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन की स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन के बाद आवेदन की स्थिति के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब आप अपना रिफ्रेंस नंबर दर्ज करके सर्च के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।

MP Udyam Kranti Yojana लॉगिन प्रक्रिया

पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आवेदक यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • इसके लिए सबसे पहले पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज में लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब नए पेज में अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके Continue के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपके एमपी उद्यम क्रांति योजना में लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

अगर आपको योजना में आवेदन या इससे जुड़ी किसी तरह की समस्या होती है तो आप इसकी शिकायत भी पोर्टल पर कर सकते हैं, जिसके लिए आप यहां बताए गए स्टेप्स को पढ़कर अपनी शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में जान सकेंगे।

  • पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिए आप पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको शिकायत दर्ज करें का विकल्प मिलेगा, इसपर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको अगले पेज में शिकायत दर्ज करें के लिए फॉर्म दिखाई देगा।
  • यहां आपको पूछी गई सभी जानकारी जैसे शिकायत का विवरण आदि सही से भरनी होगी।
  • सारी जानकारी बढ़कर फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • इस तरह आपके पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana
Author
Praveen Singh
नमस्ते, मैं प्रवीण सिंह हूँ और loginapps.in पर सभी सामग्री के संपादन का नेतृत्व करता हूँ। पत्रकारिता में 6 वर्षों के अनुभव के साथ, मेरा प्राथमिक उद्देश्य सरकारी योजनाओं और शिक्षा से जुड़ी खबरों को सत्यापित कर आप तक पहुँचाना है। मैं यह सुनिश्चित करता हूँ कि हमारी टीम द्वारा प्रकाशित प्रत्येक लेख हमारे पाठकों के लिए सटीक, समय पर और उपयोगी हो। हमारा प्रयास आपको ज्ञान से सशक्त बनाना है।

Follow Us On

Leave a Comment