Banking

MIS Interest Rate 2025: पति-पत्नी दोनों को मिलेगी 9,250 रुपये पेंशन, जानें पोस्ट ऑफिस की ये शानदार स्कीम

Published On:

MIS Interest Rate: पोस्ट ऑफिस की सभी सेविंग स्कीम्स ग्राहकों को सुरक्षित एवं गारंटीड रिटर्न का लाभ प्रदान करती है। जिसके चलते लोग इन छोटी बचत योजनाओं को निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प मानते हैं, पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम (MIS) भी डाक घर की बचत योजनाओं में से एक लाभकारी योजना है। जिसके अंतर्गत पति और पत्नी दोनों ही अपना ज्वाइंट अकाउंट खुलवाकर हर महीने पेंशन के रूप में गारंटीड आय प्राप्त कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना (MIS) में निवेश करने पर ग्राहकों को कई तरह के फायदे मिलते हैं, इस स्कीम के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खुलवाने पर आपको 5 साल की लॉक-इन अवधि मिलती है। इसके अलावा यदि आप किसी दूसरे शहर में रहने के लिए जा रहे हैं तो आपको स्थानांतरण की भी सुविधा दी जाती है जिससे आप अपना अकाउंट जिस भी शहर में जा रहे हैं वहाँ के पोस्ट ऑफिस में स्थानांतरित करवा सकते हैं।

MIS Interest Rate 2025
MIS Interest Rate 2025

पोस्ट ऑफिस MIS Interest Rate 2025

पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम (MIS) भारत सरकार द्वारा समर्थित एक लघु बचत योजना है। इस स्कीम में ग्राहकों को सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह की सुविधा उपलब्ध की गई है, जिसमे आपको केवल एक बार निवेश करना होता है। इस स्कीम के अंतर्गत अन्य स्कीमों की तुलना 7.4 फीसदी की दर (Post Office MIS Interest Rate 2025) से सालाना ब्याज प्रदान किया जाता है, पोस्ट ऑफिस की इस मंथली सेविंग स्कीम के अंतर्गत आप अधिकतम 9 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते हैं, वहीं यदि आप जॉइंट अकाउंट खोलकर निवेश करना चाहते हैं तो आप अधिकतम 15 लाख रूपये तक का निवेश इसमें कर सकते हैं।

पति-पत्नी दोनों को मिलेगी 9,250 रुपये पेंशन

पोस्ट ऑफिस MIS की एक खासियत यह भी है की इसके अंतर्गत दो या तीन लोग भी मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। योजना के अंतर्गत यदि पति-पत्नी द्वारा जॉइंट अकाउंट खुलवाया जाता है और उसमे 15 लाख रूपये का निवेश करते हैं तो उन्हें इसपर 7.4 फीसदी की दर से हर महीने आपको 9250 रूपये मिलेंगे, यानी पूरे साल में आपको 1,11,000 रूपये का ब्याज प्राप्त होगा। एमआईएस के अंतर्गत जॉइंट अकाउंट खुलने पर अकाउंट की मैच्योरिटी पूरी होने पर हर मेंबर को बराबर की आय दी जाएगी।

मंथली सेविंग स्कीम के लाभ

  • डाक घर की मासिक आय योजना बेहद ही सुरक्षित बचत योजना है, जिसके तहत एक मुश्चित निवेश करने पर आपको गारंटीड मासिक आय का लाभ प्रदान किया जाता है।
  • इस स्कीम के तहत आप सिंगल या ज्वाइंट (दो या तीन लोग) अकाउंट खुलवा सकते हैं।
  • योजना में अकाउंट खुलवाने पर आप न्यूनतम 1000 रूपये और अधिकतम 9 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं, वहीँ ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है।
  • खाते को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में स्थानांतरित करने की सुविधा भी दी जाती है।
  • MIS के अंतर्गत 5 वर्षों का लोक-इन पीरियड होता है, जिसमे आपको मासिक देय 7.4% प्रतिवर्ष की दर से ब्याज का लाभ प्रदान किया जाता है।
  • मंथली सेविंग स्कीम के अंतर्गत यदि पति और पत्नी दोनों का ज्वाइंट अकाउंट खोलते हैं तो उन्हें मैच्योरिटी के बाद 9,250 रुपये पेंशन का लाभ मिलता है।
  • योजना की मैच्योरिटी अवधि पूरी होने के बाद इसे पांच साल की अवधि के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है।
  • इस स्कीम के अंतर्गत निवेशक चाहें तो सिंगल अकाउंट को भी ज्वाइंट अकाउंट में कन्वर्ट भी करा सकते हैं, या सिंगल अकाउंट को ज्वाइंट में बदल सकते हैं।
  • ज्वाइंट खाते में सभी खाताधारकों का बारबार का हिस्सा हो सकता है।
  • अकाउंट में किसी भी तरह के बदलाव के लिए सभी अकाउंट मेंबर को एक ज्वाइंट एप्लीकेशन देनी होगी।

इसे भी पढ़ें- Post Office Internet Banking; रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, लॉगिन, एक्टिवेशन

पोस्ट ऑफिस MIS हेतु पात्रता

आपको बता दें पोस्ट ऑफिस की मंथली सेविंग स्कीम के अंतर्गत देश का कोई भी नागरिक अकाउंट खुलवा सकता है, इसके लिए आपका पोस्ट ऑफिस में बचत खाता होना जरुरी है। आप चाहे तो बच्चे के नाम पर भी अकाउंट खोल सकते हैं। योजना में यदि आप 10 साल की आयु के बच्चे का अकाउंट खोलते हैं तो वह अपने अकाउंट का खुद से संचालन कर सकता है, वहीं यदि 10 साल से कम आयु के बच्चे का अकाउंट खुलवाया जाता है, तो उसके अकाउंट का संचालन उसके माता-पिता द्वारा किया जाता है।

मैच्योरिटी से पहले खाता कैसे करें बंद

जैसा की हमने बताया की पोस्ट ऑफिस MIS की लोक-इन अवधि कुल पांच साल की होती है, हालांकि कुछ जरुरी और नियमों के आधार पर इसकी मैच्योरिटी से पहले भी खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं। योजना के नियमों के मुताबिक़, स्कीम में डिपॉजिट की तारीख से एक साल के बीच में आप पैसे नहीं निकाल सकते हैं, एक साल पूरे होने के बाद ही पैसे निकाले जा सकते हैं यदि आप एक साल से तीन साल के बीच में पैसे निकालते हैं तो आपको जमा राशि का 2% काटकर वापस किया जाता है, वहीं यदि आप तीन से पांच साल के बीच पैसे निकालते हैं तो आपको जमा राशि से 1% काटकर वापस दिया जाएगा।

MIS Interest Rate in Post Office MIS Interest Rate Post Office
Author
Praveen Singh
नमस्ते, मैं प्रवीण सिंह हूँ और loginapps.in पर सभी सामग्री के संपादन का नेतृत्व करता हूँ। पत्रकारिता में 6 वर्षों के अनुभव के साथ, मेरा प्राथमिक उद्देश्य सरकारी योजनाओं और शिक्षा से जुड़ी खबरों को सत्यापित कर आप तक पहुँचाना है। मैं यह सुनिश्चित करता हूँ कि हमारी टीम द्वारा प्रकाशित प्रत्येक लेख हमारे पाठकों के लिए सटीक, समय पर और उपयोगी हो। हमारा प्रयास आपको ज्ञान से सशक्त बनाना है।

Follow Us On

Leave a Comment