महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र 2025: देश में आए-दिन बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या के कई युवा जिनके पास किसी तरह का रोजगार उपलब्ध नहीं है आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हैं। इस समस्या के निवारण और देश में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की तरह राज्य सरकारें भी समय-समय पर अपने राज्य में कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करती है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार नागरिकों को रोजगार प्रदान करने के लिए महास्वयं रोजगार पंजीकरण की ऑनलाइन सेवा शुरू की है, इस पोर्टल पर राज्य के युवा जो रोजगार की तलाश कर रहे हैं वह अपना पंजीकरण करके नौकरी से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
ऐसे में यदि आप महाराष्ट्र के निवासी हैं और महास्वयं रोजगार पंजीकरण के जरिए रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र क्या है? पोर्टल के लाभ, पात्रता, जरुरी दस्तावेज एवं पंजीकरण प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र
महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के युवा जो शिक्षित एवं रोजगार की तलाश में यहाँ-वहाँ भटक रहे हैं उन्हें एक ही जगह नौकरी की सूचना से लेकर प्रशिक्षण तक की जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के जरिए रोजगार के इच्छुक युवा रोजगार उपलब्ध करवाने वाले नियोक्ताओं की पहुँच को आसान बनाने में मदद करेगा। इससे जहाँ पहले प्रदेश में महास्वयं पोर्टल को तीन भाग पहला नौजवानों के लिए रोजगार (Maha Rozgar), दूसरा कौशल विकास (MSSDS) और तीसरा स्व-रोजगार (Mahaswayamrozgar) इन तीनों के लिए अलग-अलग पोर्टल लांच किए गए थे। जिसे अब वर्तमान समय में तीनों को मिलकर एक महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र पोर्टल में विलय कर दिया गया है।
इस सुविधा के जरिए अब आवेदक जिस भी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं, वह पोर्टल पर एक ही जगह उस संस्था में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पोर्टल पर प्रदेश में रोजगार से जुड़े अलग-अलग स्टेकहोल्डर एक ही जगह आते हैं। महास्वयं रोजगार पंजीकरण पोर्टल पर लोग नौकरियों की रिक्तियों की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ रोजगार मेलों की जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकेंगे।
आर्टिकल का नाम | Mahaswayam Rojgar Registration 2025 |
शुरू किया गया | महाराष्ट्र सरकार द्वारा |
वर्ष | 2025 |
माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवा |
उद्देश्य | युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना |
श्रेणी | राज्य सरकारी योजना |
आधिकारिक वेबसाइट | rojgar.mahaswayam.gov.in/ |
MAHABOCW: Online Registration Construction Worker at mahabocw.in
महाराष्ट्र स्वाधार योजना 2025: छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष मिलेंगे 51,000 रुपए, जानें कैसे
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र के लाभ
- महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में बेरोजगार एवं शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए महास्वयं रोजगार पंजीकरण पोर्टल की शुरुआत की गई है।
- इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक एक ही जगह नौकरियों की रिक्तियों और रोजगार प्रदान करने वाली संस्थाओं की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
- पोर्टल के जरिए उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार जिस भी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं, उसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इस पोर्टल पर युवा कौशल विकास योजना के अंतर्गत आवेदन करेंगे, उन्हें कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- Mahaswayam Rojgar पोर्टल के जरिए नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे स्किल ट्रेनिंग, नौकरी रिक्ति एवं इंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट आदि मिल सकेंगी।
- महास्वयं रोजगार पंजीकरण पोर्टल पर युवा रोजगार योजना और कौशल विकास के लिए आसानी से पंजीकरण करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- ऑनलाइन पोर्टल पर आप अपनी संस्था या कंपनी का विज्ञापन भी दे सकते हैं।
- यह योजना 10 वर्षों में 45 लाख कार्य कुशल लोगों को तैयार करने का काम करेगी।
- महास्वयं प्रोटाल के माध्यम से जिस भी कंपनी में वैकेंसी खुली होगी, आप उसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
- इस पोर्टल की सुविधा उपलब्ध होने से अब राज्य के युवाओं को रोजगार की तलाश में यहाँ-वहाँ भटकने की आवश्यकता नहीं होगी और वह घर बैठे ही रोजगार के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।
महास्वयं रोजगार पंजीकरण की उपलब्ध सुविधाएं
- आवेदन करना
- स्वरोजगार स्कीम
- स्वरोजगार लोन
- आवेदन स्थिति देखना
- लोन चुकौती स्टेटस
- ईएमआई कैलकुलेटर
- लोन पात्रताएँ, नियम एवं शर्तें, लोन स्वीकृति, लोन के प्रमाण-पत्र आदि से जुडी जानकारी
- सहायता नंबर आदि
Mahaswayam Rojgar Registration हेतु पात्रता
महास्वयं रोजगार रजिस्ट्रेशन के लिए इसकी कुछ पात्रता निर्धारित की गई हैं, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- रोजगार पंजीकरण के लिए आवेदक महाराष्ट्र के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- राज्य के ऐसे उम्मीदवार जिनके पास किसी तरह का रोजगार उपलब्ध नहीं है पंजीकरण के पात्र होंगे।
- 14 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले उम्मीदवार पोर्टल पर पंजीकरण कर सकेंगे।
- पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आवेदक को अपनी शेक्षणी योग्यता, कार्य अनुभव, प्राप्त कौशल आदि की जानकारी अपडेट करनी होगी।
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र के लिए जरुरी दस्तावेज
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र पर रोजगार पंजीकरण के लिए आवेदक को कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जिनेक माध्यम से वह पंजीकरण कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी निम्नलिखित है।
- आवेदक का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- स्कूल अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- प्राप्त कौशल का प्रमाण पत्र
- माता-पिता के राज्य में नौकरी का प्रमाण पत्र
- सरपंच या नगर परिषद द्वारा जारी प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
Mahaswayam Rojgar पोर्टल का उद्देश्य
राज्य सरकार द्वारा महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र पोर्टल को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवा को शिक्षित होने के बाद भी रोजगार नहीं मिल पाने के कारण बेरोजगार हैं उन्हें रोजगार के अवसर एक ही मंच के जरिए उपलब्ध करवाना है। इसके लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए पोर्टल पर नागरिकों को नौकरियों की जानकारी, रोजगार मेला और नियोक्ताओं की और से निर्दिष्ट नौकरियों से संबंधित सभी विवरण प्राप्त हो सकेगा। महास्वयं पोर्टल पर रोजगार संबंधी जानकारी उपलब्ध होने से युवाओं को कही जाने की आवश्यकता नहीं होगी और वह अपनी इच्छा अनुसार जिस भी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं उसके लिए पंजीकरण करके रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र पोर्टल ऑनलाइन पंजीकरण
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र पर रोजगार के लिए जो आवेदक पंजीकरण करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आवेदक सबसे पहले महाराष्ट्र महास्वयं पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको रोजगार का लिंक दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।

- इसके बाद नए पेज में आपको नोंदणी रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

- अब आपकी स्क्रीन पर नवीन नौकरी साधन आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।

- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, आधार आईडी, लिंग आदि सही से भरनी होगी।
- सारी जानकारी भरकर आप दिए गए कैप्चा कोड को भरें और Next के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, आपको ओटीपी दिए गए ओटीपी बॉक्स में भरकर Confirm के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जाएगा, यहाँ आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, योग्यता विवरण और संपर्क विवरण आदि दर्ज करना होगा।
- सभी विवरण भरकर आप Create Account के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- जिसके बाद आपको आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसे दर्ज आकरके आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- सबमिट करने के बाद आपके ऑनलाइन महास्वयं रोजगार पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
जॉब सीकर लॉगिन प्रक्रिया
जॉब सीकर लॉगिन के लिए आवेदक यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- इसके लिए सबसे पहले आप महाराष्ट्र महास्वयं पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको Jobseeker Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर अगला पेज खुल जाएगा, यहाँ आपको आधार आईडी/ रजिस्ट्रेशन आईडी या पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
- इस तरह आपके पोर्टल पर जॉब सीकर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया
अगर आप ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आप ऑफलाइन भी नौकरी के लिए पंजीकरण कर सकते हैं, ऑफलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज कार्यालय में विजिट करें।
- ध्यान दें एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज कार्यालय में आपको पंजीकरण के लिए सभी दस्तावेजों को लेकर जाना होगा।
- यहाँ आपको कार्यालय के अधिकारी से योजना में आवेदन के लिए फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- अब फॉर्म प्राप्त करके उसमे पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें।
- सारी जानकारी भरकर आप फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
- अब आखिर में अपने फॉर्म की अच्छे से जांच करके उसे कार्यालय में ही जमा करवा दें।
- इस तरह आपके ऑफलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- फॉर्म जमा करने के बाद विभाग द्वारा आपको आवेदन की रिसीप्ट प्रदान कर दी जाएगी।
एम्प्लॉयर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
- पोर्टल पर एम्प्लॉयर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको एम्प्लॉयर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म खुल जाएगा, यहाँ आपको पूछी गई जानकारी जैसे ऑर्गनाइजेशन का नाम, ऑर्गनाइजेशन सेक्टर, एनआईसी, कुल पुरुष और महिला आदि की जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद आपको Create Account के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपके एम्प्लॉयर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पोर्टल पर जॉब सर्च करने की प्रक्रिया
- पोर्टल पर जॉब सर्च करने के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको सर्च जॉब के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपको अपनी सेक्टर लोकेशन और शैक्षणिक योग्यता में से किसी एक श्रेणी का चयन करना होगा।
- अब आपको इससे संबंधित जानकारी दर्ज करके सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर जॉब से संबंधित जानकारी खुलकर आ जाएगी, जिसमे आप अपनी इच्छा अनुसार जॉब का चयन कर सकते हैं।
शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
पोर्टल पर रोजगार पंजीकरण से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर आप इसकी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं, जिसके लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- इसके लिए सबसे पहले आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको नीचे Grievance का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर शिकायत दर जकरने के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण, एड्रेस, कॉन्ट्रैक्ट डिटेल्स और शिकायत विवरण सही से भरनी होगी।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरकर आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आपके शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र से जुड़े प्रश्न/उत्तर
Mahaswayam Rojgar पर कौन-कौन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं?
Mahaswayam Rojgar पर राज्य के बेरोजगार युवा, छात्र जो रोजगार की तलाश में है वह रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
रोजगार पंजीकरण से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर क्या है?
रोजगार पंजीकरण से संबंधित जानकारी के लिए इसका हेल्पलाइन नंबर: 022-22625651, 022-22625653 पर संपर्क कर सकते हैं।
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र के क्या लाभ है?
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र पोर्टल पर युवाओं को नौकरियों की जानकारी और स्किल डेवलपमेंट जैसी योजनाओं के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण में मदद मिलेगी जिससे वह आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।