Jharkhand Govt Scheme

झारखण्ड विवाह पंजीकरण कैसे करें? ऑनलाइन प्रमाण पत्र डाउनलोड प्रक्रिया

Published On:

झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए विवाह प्रमाण पत्र पंजीकरण की सुविधा ऑनलाइन कर दी गई है। जैसा की झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के सभी विवाहित जोड़ों के लिए विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य किया गया है, ऐसे में प्रदेश के नवविवाहित नागरिक जो झारखण्ड विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं, वह Jharsewa पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट jharsewa.jharkhand.gov.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

राज्य के नागरिक झारखण्ड विवाह पंजीकरण करने के लिए अब ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें बार-बार सरकारी कार्यालयों या दफतरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी। इस लेख के माध्यम से हम आपको झारखण्ड विवाह पंजीकरण कैसे करें? विवाह पंजीकरण के लाभ, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

झारखण्ड विवाह पंजीकरण
Jharkhand Marriage Certificate Online Registration

झारखण्ड विवाह पंजीकरण 2025

झारखण्ड के नवविवाहित नागरिक मैरिज सर्टिफिकेट के लिए अब ऑनलाइन घर बैठे ही पंजीकरण कर सकते हैं। विवाह प्रमाण पत्र विवाह को क़ानूनी मान्यता प्रदान करने वाला एक आधिकारिक दस्तावेज है, जो हर विवाहित जोड़े को बनवाना आवश्यक है। इसके लिए झारखण्ड सरकार द्वारा विवाह निबंधन नियमावली-2018 के अंतर्गत सभी नागरिकों को विवाह के एक साल के अंतर्गत विवाह पंजीकरण करवाना आवश्यक कर दिया गया है।

प्रदेश के नागरिक जो विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते हैं उन्हें 50 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। यदि कोई नागरिक एक साल के भीतर विवाह पंजीकरण नहीं करते हैं तो उनपर 5 रूपये प्रतिदिन के आधार पर जुर्माना लगाया जा सकता है यह जुर्माना अधिकतम 100 रूपये तक भी हो सकता है।

राज्य झारखण्ड
वर्ष 2025
आवेदन माध्यम ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों
लाभार्थी राज्य के सभी नविवाहित जोड़े
उद्देश्य ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा देना
आधिकारिक वेबसाइट jharsewa.jharkhand.gov.in

झारखण्ड विवाह पंजीकरण का उद्देश्य

झारखण्ड सरकार द्वारा विवाह पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल को जारी करने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को घर बैठे ही ऑनलाइन विवाह पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान करना है, जिससे विवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और वह आसानी से घर बैठे ही मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकेंगे। विवाह पंजीकरण जो विवाहित जोड़ों को शादी की मान्यता प्रदान करता है, यह सर्टिफिकेट हर विवाहित नागरिक के पास होना आवश्यक है ऐसे में विवाह प्रमाण पत्र बनाने के लिए नागरिक अब ऑनलाइन आसानी से पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 2025 ऑनलाइन आवेदन

Jharkhand Marriage Certificate के लाभ एवं विशेषताएं

झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं कुछ इस प्रकार है।

  • झारखण्ड विवाह प्रमाण पत्र राज्य के विवाहित जोड़े को शादी की कानूनी मान्यता प्रदान करने के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है।
  • नागरिक अब घर बैठे ही विवाह प्रमाण पत्र के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।
  • ऑनलाइन माध्यम से विवाह पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होने से नागरिकों के समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी।
  • विवाह प्रमाण पत्र के ऑफलाइन आवेदन के लिए सरकार द्वारा ग्रामीण और शहरी निकायों में पंजीकरण संबंधित प्रक्रिया के कार्यन्वयन हेतु पदाधिकारियों को अधिकृत किया है।
  • झारखण्ड विवाह पंजीकरण करने पर आवेदक को 50 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • विवाह प्रमाण पत्र पर अधिकृत पंचायत सचिव के हस्ताक्षर होने आवश्यक हैं।
  • मैरिज सर्टिफिकेट के लिए नागरिक को शादी के एक साल के अंदर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
  • विवाह प्रमाण पत्र के माध्यम से नागरिक विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के साथ-साथ विभिन्न सेवाओं के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकेगा।

झारखण्ड विवाह पंजीकरण के लिए पात्रता

विवाह पंजीकरण के लिए आपको इसकी निर्धारित पात्रताओं को पूरा करना होगा, जिन्हे पूरा करने पर ही आप पंजीकरण कर सकेंगे।

  • झारखण्ड विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाले नागरिक झारखण्ड के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • विवाह पंजीकरण के लिए वर की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और वधु की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • योजना में आवेदन के लिए आवेदक के पास सभी दस्तावेज होने आवश्यक हैं।
  • लड़का-लड़की का मानसिक संतुलन सही होना चाहिए, वह किसी मानसिक रूप से किसी बिमारी का शिकार न हो।

Jharkhand Marriage Certificate हेतु आवश्यक दस्तावेज

झारखण्ड विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक हैं, जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।

  • वर-वधु का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • वर-वधु की संयुक्त फोटो
  • वर-वधु का आयु प्रमाण पत्र
  • विवाहित जोड़े का डिजिटल हस्ताक्षर
  • दो गवाहों की फोटो व आधारकार्ड
  • गवाह के मोबाइल नंबर

झारखण्ड विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

अगर आप झारखण्ड मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए सबसे पहले आप झारसेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Register Yourself का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसपर आपको क्लिक करना होगा।
Jharkhand marriage certificate apply online
  • अब नए पेज में आपकी स्क्रीन पर पंजीकरण फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
marriage certificate registration form
  • यहाँ आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, राज्य की जानकारी भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरकर दिए गए कैप्चा कोड को भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • पंजीकरण के बाद आप होम पेज पर लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको अपनी लॉगिन आईडी, पासवर्ड और दिए गए कैप्चा कोड को भरकर लॉगिन करना होगा।
  • अब नए पेज में विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरकर मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा।
  • अब आखिर में शुल्क का भुगतान करके आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आपके विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जिसके लिए आपको रेफ़्रेन्स नंबर प्रदान कर दिया जाएगा।
  • आपको रेफ़्रेन्स नंबर आने पास सुरक्षित रखकर 15 दिन बाद कार्यालय में देना होगा, यहाँ अधिकारी द्वारा आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
  • दस्तावेजों का सफलतापूर्वक सत्यापन के बाद आपको कुछ समय बाद मैरिज सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा।

एप्लीकेशन स्टेटस चेक प्रक्रिया

जिन नागरिकों द्वारा झारखण्ड विवाह प्रमाण पत्र के लिए पंजीकरण किया गया है, वह इसके आवेदन स्थिति की जांच यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।

  • इसके लिए आवेदक सबसे पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आप Know Status of Your Application में Tracking के ऑप्शन पर कलिक करें।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आप दो तरीके जैसे एप्लीकेशन रेफ़्रेन्स नंबर या OTP/एप्लीकेशन डिटेल्स के माध्यम से आवेदन स्थिति की जांच कर सकते हैं।
  • अब रेफ़्रेन्स नंबर या ओटीपी एप्लीकेशन डिटेल्स भरकर आप दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी।
  • इस तरह आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकेंगे।

विवाह प्रमाण पत्र ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया

झारखण्ड विवाह प्रमाण पत्र के लिए यदि आप ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण नहीं करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन भी पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

  • ऑफलाइन पंजीकरण के लिए सबसे पहले आप मैरिज रजिस्ट्रेशन कार्यालय में जाएं।
  • यहाँ आपको पंजीकरण फॉर्म के साथ मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपने साथ लेकर जाना होगा।
  • अब आप कार्यालय से फॉर्म प्राप्त कर उसमे पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें।
  • सारी जानकारी भरकर फॉर्म में मांगे गए सभी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • अब आखिर में फॉर्म जमा करने से पहले दो गवाहों के हस्ताक्षर भी करवाने होंगे।
  • फॉर्म जमा करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • जिसके बाद सभी दस्तावेजों के सत्यापन होने के बाद आपको मैरिज सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाएगा।

झारखण्ड विवाह प्रमाण पत्र पंजीकरण के लिए कितना शुल्क देना होगा?

इसके लिए आपको 50 रूपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

JK विवाह प्रमाण पत्र के लिए उम्मीदवार की कितनी आयु निर्धारित की गई है?

JK विवाह प्रमाण पत्र के लिए वर की आयु 21 वर्ष और वधु की आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है।

मैरिज सर्टिफिकेट बनाना क्यों जरुरी है?

मैरिज सर्टिफिकेट सभी नवविवाहित जोड़ों को बनवाना इसलिए जरुरी है क्योंकि यह प्रमाण पत्र आपकी शादी को कानूनी रूप से मान्यता प्रदान करता है।

झारखण्ड विवाह प्रमाण पत्र के क्या लाभ हैं?

इसके जरिए आप पासपोर्ट, जॉइंट अकाउंट आदि दस्तावेजों को बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Author
Praveen Singh
नमस्ते, मैं प्रवीण सिंह हूँ और loginapps.in पर सभी सामग्री के संपादन का नेतृत्व करता हूँ। पत्रकारिता में 6 वर्षों के अनुभव के साथ, मेरा प्राथमिक उद्देश्य सरकारी योजनाओं और शिक्षा से जुड़ी खबरों को सत्यापित कर आप तक पहुँचाना है। मैं यह सुनिश्चित करता हूँ कि हमारी टीम द्वारा प्रकाशित प्रत्येक लेख हमारे पाठकों के लिए सटीक, समय पर और उपयोगी हो। हमारा प्रयास आपको ज्ञान से सशक्त बनाना है।

Follow Us On

Leave a Comment