Bihar Govt Scheme

बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें; जानें कैसे करें

Published On:

बिहार लेबर कार्ड हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया, लेबर कार्ड द्वारा मजदूरों को प्राप्त होने वाला लाभ, आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज और पात्रता के विषय में विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

बिहार लेबर कार्ड (Bihar Labour Card)

पुरे देश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों की संख्या बहुत अधिक है। बिहार में बड़ी संख्या में ऐसे मजदूर हैं जो असंगठित क्षेत्रों में निर्माण श्रमिक के रूप में काम करते हैं। ऐसे श्रमिकों का कोई डाटा न होने के कारण सरकार द्वारा इनके कल्याण और विकास पर केंद्रित योजनाओं के सञ्चालन में परेशानी होती थी। इसीलिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा इनकी मजदूरों के पंजीकरण की योजना बनाई। इसके बाद सभी पंजीकृत श्रमिकों को लेबर कार्ड जारी किया गया। जिससे अब असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिक सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

लेबर कार्ड से लाभ (Benefits)

बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले निर्माण श्रमिकों के लिए निम्नलिखित योजनाओं की शुरुवात की है। जिसके अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करके बिहार के पंजीकृत सभी मजदूर योजना (BOCW Scheme) का लाभ ले सकते हैं। बिहार लेबर कार्ड द्वारा मिलने वाले लाभ और पात्रता नीचे टेबल में दी जा रही है।

क्रम संख्यायोजना का नामपात्रतालाभ
1भवन मरम्मति अनुदानतीन वर्ष की सदस्यता20000 रुपये
2साइकिल क्रय अनुदानएक वर्ष की सदस्यता 3500 रुपये
3औजार क्रय अनुदान03 वर्ष की सदस्यता एवं
कौशल उन्नयन प्रशिक्षण
15000 रुपये
4मृत्यु लाभपंजीकृत श्रमिक-स्वभाविक मृत्य पर दो लाख रूपये
मृत्यु प्रमाण पत्र
-दुर्घटना मृत्यु पर चार लाख रूपये
5दाह संस्कार हेतु आर्थिक
सहायत
पंजीकृत श्रमिक5000 रुपये
6लाभार्थी की चिकित्सा
सहायत
पंजीकृत श्रमिकमुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के
समतुल्य राशि
7मातृत्व लाभएक वर्ष की सदस्यताप्रथम दो बच्चों के प्रसव पर प्रसव की
तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल
श्रमिक हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी
के 90 दिनों की मजदूरी के समतुल्य
राशि
8नकद पुरस्कारपंजीकृत श्रमिकप्रत्येक वर्ष श्रमिक के अधिकतम दो
संतानों को बिहार राज्य में किसी भी
बोर्ड द्वारा संचालित 10वीं एवं 12वीं की
परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक लाने पर 25
हजार, 70%
से 79.99% तक अंक लाने पर 15 हजार तथा 60% से 69.99%
तक अंक प्राप्त करने पर 10 हजार रूपया।
9विवाह के लिए वित्तीय
सहायता
तीन वर्ष की सदस्यता50000 रुपये
10 विकलांगता पेंशनएक वर्ष की सदस्यताएक हजार रूपये प्रतिमाह तथा
स्थायीपूर्ण निःशक्तता में 75,000/- एक
मुश्त एवं स्थायी आंशिक निःशक्तता में
50,000/- एक मुश्त।
11 पेंशन पाँच वर्ष की सदस्यता एवं
60 वर्ष की आयु
1000 रुपये प्रति महीना
12 शिक्षा के लिए वित्तीय
सहायता
(1) IIT/IIM/AIIMS जैसे उत्कृष्ट संस्थानों में
दाखिला होने पर पूरा ट्यूशन फीस

(2) बी.टेक या समकक्ष कोर्स के लिए
सरकारी संस्थान में दाखिला होने पर
एकमुश्त बीस हजार रूपये।

(3) सरकारी पोलिटेकनिक/नर्सिंग या
समकक्ष डिप्लोमा कोर्स के अध्ययन के
लिए एकमुश्त दस हजार रूपये।

(4) सरकारी ITI या समकक्ष कोर्स के लिए
एकमुश्त पाँच हजार रूपये।
बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

बिहार मजदूर कार्ड रजिस्ट्रेशन (Bihar Labour Card Registration)

सम्मानित पाठकों बिहार लेबर कार्ड हेतु पंजीकरण करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आवेदन हेतु पात्रता, आवश्यक दस्तावेज और ऑफलाइन / ऑनलाइन पंजीकरण के तरीके के प्रत्येक स्टेप को सरल भाषा में चित्र सहित बताएँगे। जिससे आप बहुत ही आसानी से किसी भी व्यक्ति के लेबर कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents)

  1. आधार कार्ड की स्कैन कॉपी (अधिकतम 2 MB)
  2. आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  3. मोबाइल नंबर
  4. न्यूनतम 90 दिनों तक काम करने का प्रमाणपत्र अथवा स्वघोषणा पत्र
  5. बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी
  6. राशन कार्ड की स्कैन कॉपी (वैकल्पिक)

पात्रता (Eligibility)

बिहार लेबर कार्ड हेतु पंजीकरण करने के लिए आवेदक को बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए और पिछले 1 वर्ष के दौरान निर्माण श्रमिक के रूप में कम से कम 90 दिनों तक कार्य किया हो। आवेदक मजदुर की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पंजीकरण हेतु निम्नलिखित श्रेणी के मजदूर पात्रता श्रेणी के अंतर्गत आते हैं।

  1. अकुशल निर्माण श्रमिक
  2. राज मिस्त्री
  3. राज मिस्त्री का हेल्पर
  4. बढ़ई
  5. लोहार
  6. पेंटर
  7. इलेक्ट्रीशियन
  8. टाइल्स मिस्त्री और हेल्पर
  9. सेंटरिंग मिस्त्री
  10. वेल्डिंग श्रमिक
  11. कंक्रीट मिक्सिंग लेबर
  12. महिला निर्माण श्रमिक (रेजा)
  13. रोलर चलाने वाले
  14. सड़क, पुल अथवा बाँध निर्माण में लगे श्रमिक
  15. निर्माण कार्य में विभिन्न मशीन को चलाने वाले श्रमिक
  16. चौकीदार
  17. प्लम्बर
  18. ईट / पत्थर तोड़ने वाले मजदूर
  19. नरेगा मजदूर
  20. रेलवे, टेलीफ़ोन, एयरपोर्ट निर्माण में लगे अकुशल श्रमिक

इसे भी पढ़ें- बिहार वोटर लिस्ट 2025: ऑनलाइन मतदाता सूची डाउनलोड

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

साथियों बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Bihar Labour Card Online Apply) करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्टेप-1 सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • स्टेप-2 अब होमपेज पर Labour Registration पर क्लिक करें।
Labour Registration
  • स्टेप-3 अब स्क्रीन पर आधार सत्यापन का पेज खुलकर आएगा जहाँ आवेदक का आधार नंबर लिखकर Verify के लिंक पर क्लिक कर दें।
  • स्टेप-4 अब आपकी स्क्रीन पर बिहार लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुलकर आ जायेगा जहाँ आवेदन के प्रथम भाग में अपना नाम, पता और अन्य जानकारी भरकर अपनी फोटो अपलोड कर दें।
Worker Registration
  • स्टेप-5 आवेदन के दूसरे भाग में अपनी शैक्षिक योग्यता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और अन्य जानकारी भरकर अपने आधार कार्ड की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
Aadhar Card Upload
  • स्टेप-6 आवेदन पत्र के तीसरे भाग में अपने पिछले काम का विवरण भरकर उसका प्रमाणपत्र अपलोड कर दें। यदि आपके पास पिछले काम का प्रमाणपत्र नहीं है तो स्वघोषणा के बॉक्स में टिक कर दें।
Previous Employment Detail
  • स्टेप-7 आवेदन पत्र के चौथे भाग में सबसे पहले अपने बैंक का IFSC कोड लिखकर Get Bank Info पर क्लिक कर दें। अब आपकी स्क्रीन पर आपके बैंक का नाम और शाखा का नाम स्वतः दिखाई देने लगेगा। इसके बाद अपने बैंक खाते का विवरण भरकर बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें। इसी भाग में राशन कार्ड अपलोड करने का भी विकल्प है जो वैकल्पिक है अगर आपके पास राशन कार्ड है तो उसकी स्कैन कॉपी को अपलोड कर सकते हैं अन्यथा इस कॉलम को खाली छोड़ दें।
Bank Account
  • स्टेप-8 आवेदन पत्र के पांचवे भाग में अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम और अन्य विवरण भरें इसके भाग नॉमिनी का विवरण भरें।
  • स्टेप-9 अब सबसे अंत में Declaration के बॉक्स में टिक करके Submit के बटन पर क्लिक कर दें। अब आपकी स्क्रीन पर आपका पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र खुलकर आएगा जिसे एक बार पुनः चेक करने के बाद फॉर्म के सबसे नीचे Confirm के बटन पर क्लिक कर दें।
Declaration 1
  • स्टेप-10 अब आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र की फीस जमा करने का पेज खुलकर आएगा जिसमें Pay Online के बटन पर क्लिक करके 50 रुपये के आवेदन का शुल्क का भुगतान कर दें।
  • इस तरह से आपका Bihar Labour Card Online Apply हो चुका है। और आपके पंजीकृत मोबाइल पर आपका रजिस्ट्रेशन संख्या SMS द्वारा भेज दिया जायेगा।

ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया

बिहार मजदूर कार्ड हेतु ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे BOCW बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट करा लें। उसके बाद आवेदक पत्र को सावधानीपूर्वक भर लीजिये तथा फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी को लगाकर अपने नजदीकी Bihar Building and Other Construction Worker Welfare Board के ऑफिस में जमा कर दीजिये और 50 रुपये की आवेदन फीस को जमा करके आवेदन की पावती रसीद ले लीजिये। इस तरह आपका बिहार लेबर कार्ड ऑफलाइन आवेदन पूर्ण हो जायेगा।

आवेदन का स्टेटस कैसे देखें?

साथियों बिहार लेबर कार्ड स्टेटस (Bihar Labour Card Status) को चेक करने के लिए नीचे दिए गए आसान से स्टेप को फॉलो करें।

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • इसके बाद होमपेज पर Registration Status पर क्लिक करें।
Registration Status
  • अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज दिखाई देगा उसमें अपना आवेदन संख्या (Application Number) और कैप्चा कोड लिखकर Search के बटन पर क्लिक कर दें। अब आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन का स्टेटस दिखाई देने लगेगा।

लेबर कार्ड लिस्ट बिहार (Labour Card List Bihar)

बिहार राज्य सरकार ने बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की पुरानी वेबसाइट https://bocw.bihar.gov.in/ की जगह फरवरी 2025 में नयी ऑफिसियल वेबसाइट https://bocwscheme.bihar.gov.in/ को लांच किया है। पुरानी वेबसाइट पर सभी पंजीकृत मजदूरों की सूची (Labour Card List Bihar) को देखने हेतु लिंक मौजूद था। आपको बता दें की BOCW बिहार के वर्तमान पोर्टल पर लेबर कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन देखने के लिए कोई भी लिंक मौजूद नहीं है।

आप चाहे तो पुरानी वेबसाइट पर Register Labour के लिंक पर क्लिक करके लेबर कार्ड लिस्ट को देख सकते हैं। अगर भविष्य में नए पोर्टल पर बिहार लेबर कार्ड लिस्ट को देखने हेतु लिंक उपलब्ध कराया जायेगा तो हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से जरूर सूचित करेंगे।

बिहार लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें? (Bihar Labour Card Download)

सम्मानित पाठक साथियों अगर आप बिहार लेबर कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। यहाँ बताएं गए तरीके को फॉलो करके आप मात्र 2 मिनट में किसी का भी लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। लेबर कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको लाभार्थी श्रमिक की पंजीकरण संख्या (Registration Number) अथवा उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी।

  • स्टेप-1 सबसे पहले लेबर कल्याण बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • स्टेप-2 अब आपकी स्क्रीन पर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का होमपेज दिखाई देगा जहाँ आपको Registration Status पर क्लिक करना है।
  • स्टेप-4 अब जो पेज दिखाई देगा उसमें अपना आवेदन संख्या (Application Number) और कैप्चा कोड लिखकर Search के बटन पर क्लिक कर दें।
  • स्टेप-5 अब आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन का स्टेटस और श्रमिक का विवरण दिखाई देगा। जिसके नीचे Download Your BOCW Card पर क्लिक कर दें। इसके बाद स्क्रीन पर आपका लेबर कार्ड दिखाई देगा।
Download Your BOCW Card
  • स्टेप-6 अब श्रमिक की फोटो के ऊपर बने प्रिंट के चिन्ह पर क्लिक करें।
Print
  • स्टेप-7 अब Destination के सामने Save As pdf के विकल्प को चुनें और Save के बटन पर क्लिक कर दें। इस तरह से आपका बिहार लेबर कार्ड डाउनलोड हो जायेगा जिसे आप प्रिंट भी कर सकते हैं।
Save as PDF

बिहार लेबर कार्ड हेतु ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

इस आर्टिकल में आपको बिहार लेबर कार्ड हेतु ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका विस्तार से बताया गया है जिसे फॉलो करके कोई भी मजदूर अपना पंजीकरण करा सकता है।

बिहार लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर क्या है?

बिहार राज्य के लेबर कार्ड से सम्बंधित किसी सहायता, शिकायत अथवा सुझाव के लिए BOCW नियोजन भवन पटना के लैंडलाइन नंबर 0612-2525558 पर संपर्क किया जा सकता है।

बिहार लेबर कार्ड पंजीकरण हेतु कितनी फीस लगाती है।

श्रमिक को नया पंजीकरण कराते समय अगले 5 साल का अंशदान, जो की 30 रूपया है, और 20 रूपया पंजीकरण शुल्क देना पड़ता है। इस प्रकार प्रथम बार पंजीकरण के समय श्रमिक को 50 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।

क्या बिहार मजदुर कार्ड में एक से अधिक नॉमिनी का नाम जोड़ा जा सकता है?

हाँ।

बिहार लेबर कार्ड कैसे चेक करें?

लेबर कार्ड को ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। बिहार लेबर कार्ड को ऑनलाइन देखने का तरीका आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है।

Author
Praveen Singh
नमस्ते, मैं प्रवीण सिंह हूँ और loginapps.in पर सभी सामग्री के संपादन का नेतृत्व करता हूँ। पत्रकारिता में 6 वर्षों के अनुभव के साथ, मेरा प्राथमिक उद्देश्य सरकारी योजनाओं और शिक्षा से जुड़ी खबरों को सत्यापित कर आप तक पहुँचाना है। मैं यह सुनिश्चित करता हूँ कि हमारी टीम द्वारा प्रकाशित प्रत्येक लेख हमारे पाठकों के लिए सटीक, समय पर और उपयोगी हो। हमारा प्रयास आपको ज्ञान से सशक्त बनाना है।

Follow Us On

Leave a Comment