सरकार अपने राज्य के मेघावी विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन और प्रोत्साहन के लिए समय समय पर कई योजनाएं पेश करती रहती है। इसी क्रम में Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2025 भी एक बहुत अच्छी योजना है। इसमें अगर आप बिहार राज्य दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 1st डिवीजन मे पास हुए तो मिलेगा 10000 रुपये। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ेगा। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी में पास हुए विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ देने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्दी से करो आवेदन।
इस आर्टिकल में हम आपको बिहार मैट्रिक फर्स्ट डिवीज़न स्कालरशिप 2025 हेतु पात्रता, जरुरी दस्तावेज, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के सभी स्टेप्स, आवेदन शुरू होने की तारीख और अंतिम तिथि के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। साथ ही इस स्कालरशिप फॉर्म को भरने हेतु महत्वपूर्ण नियम और सावधानियों के बारे में भी जानकारी देने जा रहे हैं। प्रिय विद्यार्थियों अगर आप भी इस योजना के अंतर्गत दस हजार रुपये की स्कालरशिप पाने हेतु पूरी प्रक्रिया को जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। और साथ ही साथ इस आर्टिकल को अपने साथियों को भी शेयर करें जिससे की वो भी इस योजना का लाभ उठा सकें।
बिहार बोर्ड 10th 1st डिवीज़न स्कालरशिप
बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने राज्य के मेधावी विद्यार्थियों जो दसवीं की बोर्ड परीक्षा 1st डिवीजन मे पास हुए उनको राज्य सरकार की तरफ से मिलेगा 10 हजार रुपये की स्कालरशिप। इस इस स्कालरशिप स्कीम (Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2025) का नाम मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना है। जिसके अंतर्गत के आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवारों के बच्चों को बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) की दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने पर दस हजार रुपये की स्कालरशिप प्रदान की जाएगी।
जिससे की ये बच्चे और बच्चियां पैसों की कमी के कारण अपनी आगे की पढ़ाई न छोड़े और निश्चिंत होकर अपनी पढाई को जारी रखें और पढ़-लिखकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकें। इस योजना एक प्रमुख उद्देश्य बाल विवाह की प्रथा को रोकना है। इसीलिए इस योजना हेतु आवेदन करने के लिए लाभार्थी/ विद्यार्थी के अविवाहित होने की शर्त रखी गई है।

Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2025
आर्टिकल | Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2025 |
विभाग | शिक्षा विभाग |
सम्बंधित राज्य | बिहार |
वर्ष | 2025 |
लाभार्थी | दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण बिहार के विद्यार्थी |
लाभ | 10 हजार रुपये की एकमुश्त स्कालरशिप |
आवेदन का माध्यम | केवल ऑनलाइन |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 15 अगस्त 2025 |
ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल | मेधा सॉफ्ट |
Also Check – RTPS बिहार ऑनलाइन; जाति,आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन
पात्रता (Eligibility) की शर्तें
बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2025 के अंतर्गत 10000 रुपये की स्कालरशिप पाने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना पड़ेगा।
- आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
- इस स्कालरशिप हेतु वही विद्यार्थी पात्र हैं जिन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) की 2025 की दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की हो।
- परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने की तिथि तक आवेदक छात्र अथवा छात्रा का अविवाहित होना अनिवार्य है।
- लाभार्थी विद्यार्थी का बैंक खाता आधार सीडेड होना चाहिए।
- आपके परिवार की कुल वार्षिक आय एक लाख पचास हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आपके आधार कार्ड और दसवीं की मार्कशीट में नाम और जन्म तिथि एक समान होनी चाहिए।
जरुरी दस्तावेज (Documents)
Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2025 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।
- आवेदक छात्र/छात्रा की मार्कशीट।
- आय प्रमाण पत्र।
- जाति प्रमाण पत्र।
- ईमेल आईडी और 2 मोबाइल नंबर।
- आधार सीडेड बैंक खाता।
- अविवाहित होने का घोषणा पत्र।
महत्वपूर्ण नियम और सावधानियां
Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2025 हेतु फाइनल आवेदन करने से पहले अपने बैंक खाते में आधार सीडिंग की प्रक्रिया (DBT के लिए) को पूरा कर लें। अगर आपका बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं होगा तो इस स्कालरशिप स्कीम में फाइनल आवेदन नहीं कर पाएंगे क्योंकि ऐसी स्थिति में सिस्टम द्वारा आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपका लॉगिन आईडी और पासवर्ड नहीं Generate हो पायेगा। जिससे आप इस स्कालरशिप को पाने से वंचित हो जायेंगे। प्रिय विद्यार्थियों आपको बता दें कि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक होना, दोनों ही अलग प्रक्रिया हैं। आधार सीडिंग और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में अधिकतम 15 दिन तक का समय लग सकता है।
इसीलिए हम आपको सलाह देंगे कि इस स्कालरशिप हेतु पोर्टल पर पंजीकरण करने के पहले या तुरंत बाद अपने बैंक की शाखा से संपर्क करके अपने बैंक खाते में आधार सीडिंग की प्रक्रिया को पूरा कर लें।
मैट्रिक फर्स्ट डिवीजन स्कॉलरशिप 2025 Online Apply करने का तरीका
Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2025 के लिए Online Apply करने की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में आपको पोर्टल पर पंजीकरण करना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आपकी डिटेल और बैंक खाते का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। बैंक वेरिफिकेशन के बाद आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड भेजने में 10 से 15 दिन का समय लग सकता है।
इसके बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन करके अपने स्कालरशिप फॉर्म को पूरा करना पड़ेगा। जिसके बाद इस योजना के लिए आपके आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और विभाग द्वारा शीघ्र ही योजना के अंतर्गत मिलने वाला पैसा आपके बैंक खाते में भेज दिया जायेगा।
पार्ट-1 पोर्टल पर पंजीकरण (Registration)
प्रिय विद्यार्थियों नीचे दिए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप घर बैठे ही Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2025 के लिए पोर्टल पर पंजीकरण (Registration) कर सकते हैं।
- स्टेप-1 सबसे पहले राज्य सरकार द्वारा मैट्रिक फर्स्ट डिवीजन स्कॉलरशिप 2025 हेतु तैयार किये गए ऑनलाइन पोर्टल मेधासॉफ्ट की ऑफिसियल वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/ को ओपन करें।
- स्टेप-2 अब पोर्टल के मुख्य पेज (Homepage) पर मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के नीचे बने Apply for Online 2025 के लिंक पर क्लिक करना होगा।

- स्टेप-3 इस स्टेप में स्क्रीन पर जो विंडो खुलकर आएगी उसमें सबसे ऊपर की तरफ Student के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद ड्रापडाउन मेनू में जो विकल्प खुलकर आएंगे उसमें Registration for Student के लिंक पर क्लिक कर दें। अब जो पेज खुलकर आएगा उसमें निर्देशों को ध्यान से पढ़कर सभी बॉक्स को सेलेक्ट करना है फिर Continue के लिंक पर क्लिक कर देना है।

- स्टेप-4 अब आपकी स्क्रीन पर Student Registration का फॉर्म खुलकर आ जायेगा जहाँ आपको अपनी डिटेल को भरने के बाद अपना मोबाइल नंबर, एक अन्य मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को लिखकर OTP के माध्यम से वेरीफाई करना पड़ेगा। इसके बाद Preview के लिंक पर क्लिक करना है और सभी जानकारी को एक बार पुनः चेक करने के बाद Next पेज को ओपन करके अपने बैंक खाते की डिटेल और आधार नंबर को लिखकर वेरीफाई कर देना है। इस तरह से Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2025 हेतु पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पार्ट-2 लॉगिन और फाइनल आवेदन (Finalization of Application Form)
जैसा की हमने इसी आर्टिकल में आपको पहले ही बता दिया है कि स्कालरशिप हेतु पोर्टल पर पंजीकरण करने कुछ दिन बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जायेगा। इसकी मदद से आपको मेधासॉफ्ट पोर्टल पर लॉगिन करके Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2025 के आवेदन फॉर्म को पूरा करना पड़ेगा।
अगर पोर्टल पर पंजीकरण के 15 दिन के अंदर आपके मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड का मैसेज नहीं प्राप्त होता है तो एप्लीकेशन स्टेटस के के नीचे बने Get User ID & Password के लिंक पर क्लिक करके इसे Generate किया जा सकता है। पोर्टल पर लॉगिन और फाइनल आवेदन प्रक्रिया (Finalization of Application Form) को पूरा करने के लिए नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें।
- स्टेप-1 सर्वप्रथम मेधा सॉफ्ट पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
- स्टेप-2 वेबसाइट के होम पेज पर मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के नीचे Apply for Online 2025 के लिंक पर क्लिक कर दें।
- स्टेप-3 अब आपकी स्क्रीन पर जो विंडो खुलकर आएगी उसमें सबसे ऊपर की तरफ Student Login के लिंक पर क्लिक करें। अब अपने मोबाइल पर प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड को निर्धारित स्थान पर लिखकर पोर्टल पर लॉगिन करें। पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद सभी वांछित जानकारी को सावधानी पूर्वक लिखकर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
आवेदन फॉर्म का स्टेटस जानने का तरीका
प्रिय विद्यार्थियों Bihar Board 10th 1st Division Scholarship 2025 के अंतर्गत राज्य के दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 1st डिवीजन मे पास हुए तो मिलेगा दस हजार रुपये। अगर आपने भी इस स्कालरशिप के लिए आवेदन किया है तो अब घर बैठे की ऑनलाइन अपने आवेदन फॉर्म का स्टेटस जान सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
- स्टेप-1 सबसे पहले मेधासॉफ्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना के कॉलम में Apply for Online 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप-2 अब स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आएगा उसमें ऊपर की तरफ Student अथवा Reports के लिंक पर क्लिक कर दें। अब आपके सामने विभिन्न विकल्प दिखाई देंगे जिसमें आपको Application Status के लिंक पर क्लिक करना है।
- स्टेप-3 इस स्टेप में जो पेज खुलकर आएगा उसमें अपना पंजीकरण संख्या (Registration Number) लिखकर Search के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर आपके फॉर्म का स्टेटस दिखाई देने लगेगा। रजिस्ट्रेशन नंबर आपके दसवीं के अंकपत्र पर लिखा होता है।