Central Govt Scheme

Ayushman Bharat Health Insurance Eligibility, Age Limit

Published On:

Ayushman Bharat Health Insurance Eligibility: आयुष्मान भारत योजना जिसे जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है, केंद्र सरकार द्वारा देश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए वर्ष 2018 में शुरू की गई योजना है। इस योजना के माध्यम से सरकार गरीब परिवारों को हर साल 5 लाख रूपये तक के निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान करती है, इसके लिए सरकार द्वारा लाभार्थियों का चयन किया जाता है।

ऐसे में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत किन नागरिकों को योजना का लाभ प्रदान किया जाता है और योजना में आवेदन के लिए आवेदक को इसकी किन पात्रताओं को पूरा करना जरुरी है, इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।

Ayushman bharat health insurance Eligibility
Ayushman Bharat Health Insurance Eligibility

Ayushman Bharat Health Insurance Eligibility

पीएम जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार उन्हें आयुष्मान कार्ड या गोल्डन कार्ड जारी करती है। इस कार्ड के जरिए लाभार्थी को योजना में लिस्टेड सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है, यह लाभ उन लोगों को दिया जाता है, जिनके नाम वर्ष 2011 की सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना की सूची में शामिल होता है। इसके लिए निम्नलिखित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को योजना के पात्र माना गया है।

ग्रामीण क्षेत्र के गरीब व वंचित श्रेणी के लोग

ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक जो सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान योजना का लाभ उठा सकते हैं, उनकी जानकारी इस प्रकार है।

  • एक कमरे या कच्चे मकान में रहने वाले परिवार
  • अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति से संबंधित परिवार
  • जिस घर में 16 से 59 वर्ष तक या कोई भी व्यस्क सदस्य न हो
  • विकलांग व्यक्ति जिसके घर में कोई भी सक्षम व्यस्क सदस्य न हो
  • भूमिहीन लोग जिनकी आय का मुख्य श्रोत हाथ से किया जाने वाला कार्य हो
  • क़ानूनी तौर पर रिहा किए गए बंधुआ मजदूर
  • आदिम जनजातीय सदस्य
  • भिखारी या भिक्षा पर जीवन व्यतीत करने वाले सदस्य
  • महिला मुखिया वाला घर जिसमे को व्यस्क पुरुष सदस्य नहीं हो

Also Read- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना फ्री गैस कनेक्शन 2025

शहरी क्षेत्र के गरीब श्रेणी के नागरिक

  • घरेलू काम करने के लिए रखे गए लोग
  • गलियों में सामान बेचने वाले, मोची, हॉकर
  • धोबी, चौकीदार
  • कूड़ा बीनने वाले
  • सफाई कर्मचारी, माली, स्वीपर
  • सेक्योरिटी गार्ड, कुली या अन्य सर पर बोझ ढोने वाले
  • दुकानदार, वेटर, दुकान सहायक, संस्थानों के चपरासी, डिलिवरी असिस्टेंट, अटेंडेंट
  • शिल्पकार, सप्लाई करने वाले, कारीगर
  • कपडे धोने वाले, चौकीदार
  • ट्रांसपोर्ट कर्मचारी, हेल्पर, कंडक्टर, रिक्शा चालक, ड्राइवर या घोड़ागाड़ी चालक

आयुष्मान कार्ड के लिए कौन पात्र नहीं होंगे

आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत ऐसे नागरिक जो लाभ प्राप्त करने के पात्र नहीं होंगे, उनकी जानकारी निम्नलिखित है।

  • ऐसे परिवार जहाँ कोई सदस्य सरकारी नौकरी में न हो
  • जिनके पास मोटर से चलने वाले दोपहिया, तिपहिया, चौपहिया वाहन या मछली पकड़ने वाली नाव है
  • जिनके पास 50 हजार रूपये से ज्यादा लिमिट वाला किसान क्रेडिट कार्ड है
  • जिनके पास कोई रेजिस्टर्ड गैर कृषि बिजनेस है
  • इनकम टैक्स या प्रोफेशनल टैक्स चुकाने वाले लोग
  • जिनके घर का को सदस्य 10 हजार रूपये प्रतिमाह से अधिक कमाता हो
  • जिनके पास तीन या अधिक कमरों वाला पक्का घर है
  • जिनके पास फ्रिज या लैंडलाइन फ़ोन है
  • जिनके पास सिंचाई और 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित जमीन है
  • ऐसे नागरिक जिनके पास 5 एकड़ से अधिक सिंचित जमीन है, या उसपर कम से कम दो सीजन की फसल होती हो।
Author
Praveen Singh
नमस्ते, मैं प्रवीण सिंह हूँ और loginapps.in पर सभी सामग्री के संपादन का नेतृत्व करता हूँ। पत्रकारिता में 6 वर्षों के अनुभव के साथ, मेरा प्राथमिक उद्देश्य सरकारी योजनाओं और शिक्षा से जुड़ी खबरों को सत्यापित कर आप तक पहुँचाना है। मैं यह सुनिश्चित करता हूँ कि हमारी टीम द्वारा प्रकाशित प्रत्येक लेख हमारे पाठकों के लिए सटीक, समय पर और उपयोगी हो। हमारा प्रयास आपको ज्ञान से सशक्त बनाना है।

Follow Us On

Leave a Comment