निक्षय पोषण योजना 2025: आज के समय देश में लोगों के अस्वस्थ्य जीवन शैली और खान-पान के कारण वह आए-दिन कई घातक बिमारियों का शिकार हो रहे हैं, इन्ही घातक बिमारियों में से एक है TB (Tuberculosis) जिसे हिंदी में क्षय रोग के नाम से भी जाना जाता है। इस बिमारी से भारत में हर साल लगभग पांच लाख से भी अधिक संक्रमित लोगों की मृत्यु हो जाती है।
ऐसे में टीबी से जूझ रहे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा एवं इलाज प्राप्त हो सके इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा निक्षय पोषण योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकार क्षय रोग से पीड़ित नागरिकों को उनके इलाज एवं पौष्टिक आहार की खरीद के लिए प्रतिमाह आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है। ऐसे में जो नागरिक Nikshay Poshan Yojana का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें योजना में पंजीकरण करवाना होगा।

इस लेख के माध्यम से हम आपको निक्षय पोषण योजना क्या है? योजना के लाभ, आवेदन हेतु पात्रता, आवश्यक दस्तावेज एवं पंजीकरण प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान कर्नेगे, जिसके लिए आप लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।
निक्षय पोषण योजना 2025
निक्षय पोषण योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा खासतौर पर देश में टीबी की बिमारी से पीड़ित नागरिकों के लिए की गई है। टीबी एक तरह की ऐसी गंभीर बिमारी है जो माइकोबैक्टेरियम ट्यूबरक्लोसिस बैक्टीरिया के कारण हवा में एक इंसान से दूसरे इंसान में आसानी से फैलती है, जिसका प्रभाव मरीज के फेफड़ों पर पड़ता है। ऐसे में टीबी की बिमारी से पीड़ित नागरिकों को निक्षय पोषण योजना के माध्यम से बेहतर इलाज एवं खान-पान में किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए सरकार प्रतिमाह 1000 रूपये धनराशि उनके खाते में ट्रांसफर करती है।
इस योजना के तहत मरीज को दी जाने वाली धनराशि तब तक उनके खाते में जारी की जाती है, जब तक उनका इलाज पूरा ना हो जाए। इससे देश में बहुत से ऐसे लोग जो टीबी की बिमारी से पीड़ित हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं होने के कारण वह अपना सही इलाज और बीमारी में स्वच्छ एवं पौष्टिक आहार नहीं खरीद पाते, जिसके कारण कई मामलों में ऐसे मरीजों की मृत्यु भी हो सकती है। ऐसे सभी मरीजों को दवाई के साथ-साथ पौष्टिक आहार प्राप्त हो सके और वह अपना इलाज बिना किसी समस्या के करवा सके इसके लिए उन्हें योजना के तहत सहायता प्रदान की जाती है।
योजना का नाम | निक्षय पोषण योजना |
शुरू की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
वर्तमान वर्ष | 2025 |
माध्यम | ऑनलाइन प्रक्रिया |
श्रेणी | केंद्र सरकारी योजना |
लाभार्थी | देश में की बिमारी से पीड़ित नागरिक |
उद्देश्य | टीबी की बिमारी से पीड़ित नागरिकों को बेहतर इलाज के लिए सहायता प्रदान करना |
सहायता राशि | 1000 रूपये प्रतिमाह |
आधिकारिक वेबसाइट | nikshay.in |
Also Read- Ayushman Bharat Yojana ऑनलाइन आवेदन
योजना में 13 लाख लोगों को किया गया शामिल
निक्षय पोषण योजना के तहत देश के टीबी से पीड़ित नागरिकों को इलाज के लिए लाभ प्राप्त हो सके इसके लिए सरकार की ओर से योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 13 लाख लोगों को इलाज के लिए शामिल किया गया है। इससे बीमार नागरिकों को अस्पतालों में समय पर इलाज के लिए दवाई एवं भरण-पोषण के लिए पौष्टिक आहार प्राप्त हो सकेगा साथ ही इससे उनकी अच्छी देखभाल भी हो सकेगी और वह जल्द ही स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा सकेंगे।
निक्षय पोषण योजना का उद्देश्य
केंद्र सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य टीबी की बीमारी से पीड़ित नागरिकों को इलाज और बेहतर चिकिस्ता देने के लिए आर्थिक सहयता प्रदान करना है, जिसके लिए सरकार ऐसे नागरिकों को प्रतिमाह 1000 रूपये की वित्तीय सहायता राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करती है। इससे नागरिक जिनके पास अपना इलाज करवाने के लिए प्रयाप्त धन नहीं होता जिसके कारण वह इलाज के लिए दवाई या बेहतर आहार नहीं खरीद पाते वह अब योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसमें पंजीकरण कर सकेंगे।
योजना में पंजीकरण करने वाले सभी नागरिकों को इलाज पूरा होने तक वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी, जिससे समय पर उनका जिस भी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है वह पूरा हो सकेगा साथ ही पौष्टिक आहार के जरिए वह जल्द ही स्वस्थ हो सकेंगे और बेहतर जीवन प्राप्त कर सकेंगे।
Also Read- प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना लाभ
Nikshay Poshan Yojana के लाभ
निक्षय पोषण योजना के तहत नागरिकों को मिलने वाले लाभ की जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- केंद्र सरकार की और से देश में टीबी की बिमारी से पीड़ित नागरिकों को इलाज के लिए निक्षय पोषण योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत सरकार टीबी के मरीजों को इलाज पूरा होने तक प्रतिमाह 1000 रूपये सहायता राशि (Nikshay Poshan Yojana Amount) प्रदान करेगी।
- योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है।
- निक्षय पोषण योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय राशि लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
- योजना के अंतर्गत 1 करोड़ 13 लाख लोगों को इलाज के लिए शामिल किया गया है।
- देश के टीबी पीड़ित मरीजों की देखभाल राष्टीय स्यास्थ्य मिशन के अंतर्गत किया जाएगा।
- केंद्र सरकार द्वारा योजना में सभी रोगियों का डेटाबेस बनाया जाता है, जिसमे वह समय-समय पर रोगियों के लिए डेटाबेस तैयार करते रहते हैं।
- इस योजना के तहत नागरिकों को दी जाने वाली धनराशि के माध्यम से वह अपना इलाज एवं पौष्टिक आहार की खरीद बिना किसी आर्थिक समस्या के कर सकेंगे।
- योजना के अंतर्गत नए पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए दो महीने तक उपचार और थेरेपी की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे उनका स्वास्थ्य जल्द ही बेहतर हो सकेगा।
- निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत जिन लोगों का खुद का बैंक खाता नहीं है वह दूसरे व्यक्ति के अकाउंट नंबर का प्रयोग करके योजना से मिलने वाली राशि को प्राप्त कर सकते हैं।
- इस योजना के माध्यम से देश में बहुत से टीबी पीड़ित मरीजों का उपचार सही समय पर हो सकेगा और वह दोबारा स्वास्थ्य एवं आम जीवन यापन कर सकेंगे।
योजना में मरीजों की सूची निर्माण समय सीमा
- निक्षय पोषण योजना के तहत आवेदक जिस दिन से योजना की पंजीकरण प्रक्रिया को पूरी करेंगे और योजना के लाभार्थी बन जाएंगे, उस दिन से हर एक टीबी मरीज के आधार कार्ड व बैंक अकाउंट विवरण को योजना का हिस्सा नियुक्त किया जाएगा।
- योजना में आने वाले हर महीने की पहली तिथि को सभी रोगियों की सूची तैयार की जाएगी।
- जबकि तीन तारीख में रोगियों की सूची की जांच की जाएगी।
- महीने के 5वीं तारीख को योजना के लाभार्थी मरीजों की सूची को अप्रूव किया जाएगा।
- वहीं महीने की 7वीं तारीख में लिस्ट के अनुसार सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
निक्षय पोषण योजना 2025 हेतु पात्रता
निक्षय पोषण योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की गई हैं, जिनकी जानकारी निम्नलिखित है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए ऐसे लोग जो टीबी की बिमारी से पीड़ित हैं वह पात्र माने जाएंगे।
- आवेदक को डॉक्टर द्वारा प्रमाणित किया गया मेडिकल सर्टिफिकेट के साथ-साथ अपना एप्लीकेशन फॉर्म भी जमा करवाना होगा।
- वह मरीज जो पहले से टीबी का इलाज ले रहे हैं वह आवेदन के पात्र होंगे।
योजना में लाभार्थी के अस्वीकृत होने के कारण
- निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत यदि लाभार्थी का आधार नंबर गलत होता है या आधार नंबर नहीं होता।
- एक ही योजना में डुप्लीकेट लाभार्थी का नाम तथा बैंक खाता संख्या होने की स्थिति में।
- यदि लाभार्थी का बैंक खाता नंबर गलत है तो इस स्थिति में भी लाभार्थी अस्वीकृत हो सकते हैं।
- अगर एड्रेस कोड गलत प्रदान किया जाए।
- बैच आईडी गलत होने की स्थिति में।
- बैंक खाता विवरण गलत होने की स्थिति में।
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन
Nikshay Poshan Yojana आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए आवेदक के पास कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है, जिनके माध्यम से वह पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे, ऐसे सभी दस्तावेजों की जानकारी कुछ प्रकार है।
- मरीज का आधार कार्ड
- बैंक खाते की डिटेल
- मोबाइल नंबर
- मरीज की पंजीकरण संख्या
Nikshay Poshan Yojana आवेदन हेतु पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया
इस योजना के अंतर्गत मिलाने वाली सहायता राशि को पाने के लिए आपको निक्षय पोषण योजना पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आप बहुत ही आसानी से Nikshay Poshan Yojana आवेदन हेतु पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आवेदक निक्षय पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Quick Access के अंदर न्यू हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर न्यू हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।

- यहाँ आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे फैसिलिटी लेवल, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, फैसिलिटी नेम, गवर्नमेंट रजिस्ट्रेशन नंबर, कांटेक्ट नंबर, कांटेक्ट पर्सन नेम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, अपना पूरा पता, सर्विस प्रोविडेंड में हाँ या ना के ऑप्शन पर टिक करना होगा।
- सारी जानकारी भरकर आपको Continue के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा।
- अब आपको यूनीक आईडी का कोड मिलेगा, जिसे आपको याद रखना होगा।
- जिसके बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर जाकर यूजर नेम और पासवर्ड भरकर लॉगिन करना होगा।
- इस तरह आपके पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया
यदि आपने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो इसके बाद लॉगिन के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- पोर्टल पर लॉगिन के लिए आवेदक सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ होम पेज पर आपको Login to Nikshay के अंदर लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब नए पेज पर आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन करना होगा।
- जिसके बाद आपके पोर्टल पर लॉगिन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कौन पात्र होंगे?
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए टीबी से पीड़ित मरीज जिनका पहले से इलाज चल रहा है वह आवेदन के पात्र होंगे।
यदि लाभार्थी के पास अपना बैंक अकाउंट न हो तो ऐसी स्थिति में क्या करना होगा?
यदि लाभार्थी के पास अपना बैंक अकाउंट न हो तो ऐसी स्थिति में वह अपने परिवार के सदस्य का बैंक अकाउंट प्रस्तुत कर योजना के तहत मिलने वाली सहायता राशि प्राप्त कर सकेंगे।
निक्षय पोषण योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
निक्षय पोषण योजना से संबंधित यदि नागरिकों को किसी तरह की समस्या या जानकारी प्राप्त करनी है तो वह इसके टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर: 1800116666 पर संपर्क करके अपनी समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।