UP Govt Scheme

उत्तर प्रदेश प्रेरणा पोर्टल 2025; Check UP Mission Prerna Portal Login, Teacher Online Registration, Student

Published On:

Mission Prerna Portal: इस आर्टिकल के माध्यम से हम प्रेरणा पोर्टल पर शिक्षकों का ऑनलाइन पंजीकरण, टीचर लॉगिन, छात्रों के पंजीकरण और Learning Material के विषय में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। इस पोर्टल की उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 4 सितम्बर 2019 को किया था।

इस पोर्टल से बेसिक शिक्षा परिषद् में पढ़ने वाले 1 करोड़ 80 लाख विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त होगा। मिशन प्रेरणा एक ऐसा क्रांतिकारी कदम है जिससे छात्र छात्राओं के अधिगम स्तर को में सुधार के लिए फॉउण्डेशन लर्निंग गोल निर्धारित किये गए हैं।

उत्तर प्रदेश प्रेरणा पोर्टल 2025; Check UP Mission Prerna Portal Login, Teacher Online Registration, Student

Mission Prerna Portal की शुरुवात के 2 वर्ष बाद प्रेरणा डीबीटी (DBT) को भी इस पोर्टल से जोड़ा गया। DBT द्वारा छात्रों को स्कूल ड्रेस, स्वेटर और जूता-मोजा खरीदने हेतु धनराशि पारदर्शी तरीके से सीधे उनके माता, पिता अथवा अभिभावक के बैंक खाते में भेज दिया जाता है। Prerna DBT का शुभारम्भ माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 6 नवंबर 2021 को किया गया था।

Mission Prerna का लक्ष्य (Goal Of Mission Prerna)

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत भाषा और गणित हेतु कक्षा 1 से लेकर 5 तक के लिए अलग अलग न्यूनतम लक्ष्य निर्धारित किये गए है। ये लक्ष्य निम्नलिखित हैं।

भाषा गणित
कक्षा- 1 निर्धारित सूची से कम से कम 5 शब्दों की सही पहचान निर्धारित सूची में से 5 संख्याएँ सही से पहचान लेना
कक्षा- 2 किसी पैराग्राफ को न्यूनतम 20 शब्द प्रति मिनट की गति से पढ़ लेना एक अंक के जोड़ और घटाना के 75 प्रतिशत प्रश्नों को सही हल लेना
कक्षा- 3 किसी पैराग्राफ को 30 शब्द प्रति मिनट की गति से पढ़ लेनाहासिल के साथ जोड़ और घटाना के 75 प्रतिशत प्रश्नों को सही हल लेना
कक्षा- 4 छोटे पैराग्राफ को पढ़कर उससे सम्बंधित 75 प्रतिशत प्रश्नों के सही उत्तर देना गुणा के 75 प्रतिशत प्रश्नों को सही हल लेना
कक्षा- 5 बड़े पैराग्राफ को पढ़कर उससे सम्बंधित 75 प्रतिशत प्रश्नों को सही हल कर लेनाभाग के 75 प्रतिशत प्रश्नों को सही हल लेना

मिशन प्रेरणा Portal Highlights

पोर्टल का नाम उत्तर प्रदेश मिशन प्रेरणा पोर्टल
प्रेरणा पोर्टल का शुभारम्भ कब हुआ 4 सितम्बर 2019
पोर्टल की शुरुवात किसके द्वारा हुई यूपी के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा
विभाग उ० प्र० बेसिक शिक्षा विभाग
लाभार्थी उत्तर प्रदेश के कक्षा 1 से 5 तक के सभी अध्ययनरत छात्र और छात्राएं
पोर्टल का उद्देश्य प्रदेश के प्राथमिक स्तर में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा स्तर में सुधार करना एवं बच्चों में कौशल विकास अभियान के तहत Skill develop करना।
Mission Prerna Portal की ऑफिसियल वेबसाइट https://prernaup.in/

Also Read- UP मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन

Mission Prerna Portal पर Login कैसे करें

मिशन प्रेरणा के ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर बने लॉगिन विकल्प से इस पोर्टल पर लॉगिन किया जाता है। लेकिन आपको बता दें की लॉगिन का यह विकल्प उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के लिए ही बनाया गया है। यहाँ से ब्लॉक स्तर के खंड शिक्षा अधिकारी (BEO), BSA तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और बेसिक शिक्षा विभाग से समबन्धित राज्य स्तरीय अधिकारी ही लॉगिन कर सकते हैं।

Mission Prerna Portal शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के लॉगिन की प्रक्रिया के बारें में इसी आर्टिकल आगे विस्तार से बताया गया है। आइये उच्चाधिकारियों हेतु लॉगिन की प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

  • सर्वप्रथम प्रेरणा की ऑफिसियल वेबसाइट को अपने ब्राउज़र पर ओपन करें।
  • अब होम पेज पर दहिनी तरफ सबसे ऊपर LogIn के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर जो विंडो खुलकर आयी है उसमे अपना यूजरनेम, पासवर्ड और Captcha भरकर Proceed पर क्लिक करना है। इस तरह से आप प्रेरणा पोर्टल पर लॉगिन हो चुके हैं।

UP प्रेरणा पोर्टल पर Teacher Login कैसे करें? (prerna up.in teacher login)

प्रेरणा पोर्टल पर टीचर लॉगिन के लिए आपका मोबाइल नंबर इस पोर्टल पर पहले से पंजीकृत होना चाहिए। सम्मानित शिक्षक साथियों अगर आपका नंबर पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है तो इसी आर्टिकल में नीचे प्रेरणा पोर्टल पर पंजीकरण का तरीका बताया गया है। जिससे आप इस पोर्टल कुछ ही मिनट में बड़ी आसानी से अपना मोबाइल नंबर का पंजीकरण करा सकते हैं। आइये आपको प्रेरणा पोर्टल पर Teacher Login के प्रत्येक स्टेप की जानकारी आसान शब्दों में उपलब्ध करते हैं।

  • सबसे पहले Mission Prerna Portal की ऑफिसियल वेबसाइट https://prernaup.in/ को अपने ब्राउज़र में open करें।
  • होमपेज पर Bank Data Upload के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर जो ऑप्शन दिखाई देगा उसमें Teacher Login पर क्लिक करें। जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है।
Teacher Login
  • अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आया है उसमे सर्वप्रथम लॉगिन फॉर के सामने वाले वाले विकल्प में से अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विकल्प को चुनकर उसके गोले (Circle) पर क्लिक करें। इसके बाद आपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरकर Verify के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने जो पेज आएगा उसमे Send Authentication SMS का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है।
Teacher SignUP
  • अब आपके पंजीकृत मोबाइल पर प्राप्त OTP को Authentication SMS वाले बॉक्स में लिखकर Login के ऑप्शन पर क्लिक करें इस तरह आपने UP प्रेरणा पोर्टल पर Teacher Login की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है।
Login 1

यूपी प्रेरणा पोर्टल पर Teacher Online Registration कैसे करें?

जैसा की आप सभी को पता है की Mission Prerna Portal पर लॉगिन के लिए आपको MDM IVRS में दर्ज अध्यापक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी। आपको बता दें इस पोर्टल पर केवल परिषदीय शिक्षक ही लॉगिन कर सकते हैं।

क्योकि इसमें जिन शिक्षकों का नंबर (upmdm.in) में पहले से पंजीकृत है वही मोबाइल नंबर इस पोर्टल पर लॉगिन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पोर्टल पर Teacher Online Registration की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। यहाँ हम आपको MDM IVRS पर पंजीकरण की प्रक्रिया बता रहे हैं जहाँ पंजीकरण करने के बाद आप प्रेरणा पोर्टल पर लॉगिन कर सकेंगे

  • आपको जो नंबर पंजीकृत कराना है उससे सबसे पहले MDM के टोलफ्री नंबर पर 18001800666 पर कॉल करना होगा।
  • अब आपको IVR में सही विकल्प का चुनाव करना होगा जिसके बाद आपकी साल अटेंड की जाएगी।
  • अब आपसे आपका नाम, आपके विद्यालय का नाम नाम और पता, UDISE कोड, आपका मानवसम्पदा कोड इत्यादि जानकारी पूँछी जाएगी जिसकी पुष्टि होने के पश्चात् आपका मोबाइल नंबर upmdm.in पोर्टल पर दर्ज कर लिया जायेगा। इस तरह से आसानी से यूपी प्रेरणा पोर्टल पर Teacher Online Registration की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Also Read – यूपी नि:शुल्क बोरिंग योजना 2025: आवेदन प्रक्रिया और पात्रता

UP Prerna Portal पर छात्र का पंजीकरण कैसे करें (prerna up.in student registration)

प्रेरणा पोर्टल पर प्रत्येक नव प्रवेशित छात्र/ छात्रा का पंजीकरण करना अनिवार्य है जिससे उसे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से दिया जा सके। आइये Mission Prerna Portal पर छात्र के पंजीकरण की प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से समझते हैं।

  • प्रेरणा उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • होमपेज पर Bank Data Upload के ऑप्शन पर क्लिक करें अब जो विकल्प दिखेगा उसमें Teacher Login पर क्लिक करें।
  • अब New Registration 2023-24 के विकल्प पर टिक करके अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। उसके बाद Verify के बटन पर क्लिक करें।
  • फिर Send Authentication SMS का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है। अब शिक्षक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करके Login के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर जो विकल्प खुलकर उसमें बायीं तरफ नीचे जाने पर Student Registration Session 2023-24 के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जो विंडो खुलकर आएगी उसमे छात्र/ छात्रा का पूरा ब्यौरा भरकर सबमिट कर दें। अब छात्र का डाटा वेरीफाई किया जायेगा और छात्र का यूनिक ID नम्बर बन जायेगा। इस तरह से Mission Prerna Portal पर छात्र का रजिस्ट्रेशन सफलता पूर्वक पूर्ण हो चुका है।

यूपी प्रेरणा पोर्टल पर Learning Material कैसे देखें

Mission Prerna Portal पर कक्षा 1 से लेकर 8 तक विद्यार्थियों के लिए सभी विषयों की ऑडियो, वीडियो और Text फॉर्मेट में लर्निंग मटेरियल उपलब्ध कराया गया गया है। जिसे बिना लॉगिन किये ही कोई भी देख सकता है। तो आइये आपको प्रेरणा पोर्टल पर लर्निंग मैटेरियल्स को देखने और सुनने का तरीका बताते हैं

  • सर्वप्रथम Mission Prerna Portal की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें जो आपको इसी आर्टिकल में दी गई है।
  • अब होम होमपेज पर Student’s Corner के विकल्प पर क्लिक करें। अब आपके सामने जो options आएंगे उसमे से Learning Material के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Student Corner
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर जो पेज दिखाई देगा उसमे वीडियो, ऑडियो, बुक्स इत्यादि में से किसी एक का चयन करें जिसमे आपको लर्निंग मटेरियल चाहिए उदाहरण के लिए हमने वीडियो को चुना है। आप आपको कक्षा, विषय और टॉपिक को चुनकर Search पर क्लिक कर देना है।
Knowledge Center
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपकी सर्च से सम्बंधित Learning Material के विभिन्न वीडियो दिखाई देंगे। जिसे आप क्रमशः Play कर सकते हैं।

Prerna Portal पर पाठ योजना कैसे डाउनलोड करें (How TO Download Lesson Plan From Prerna Poral)

Mission Prerna Portal पर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के सभी अध्याय के Lesson Plan को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम प्रेरणा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
  • इसके बाद होमपेज पर Teacher’s Corner के लिंक पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर जो ऑप्शन खुलकर आएगा उसमे नीचे की तरफ आपको Lesson Plan का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
Teachers Corner
  • एक बार पुनः आपकी स्क्रीन पर Lesson Plan का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब इस स्क्रीन पर थोड़ा नीचे ही तरह स्क्रोल करें जहाँ आपको कक्षा 1 से लेकर 5 तक का विकल्प दिखाई देगा। जहाँ आपको अपनी आवश्यकतानुसार कक्षा को चुनकर उस पर क्लिक करना है।
Select Class
  • इसके बाद पेज को नीचे की तरफ स्क्रोल करने पर आपको उस कक्षा की किताबों के नाम जैसे कलरव, गिनतारा और हमारा परिवेश इत्यादि का ऑप्शन दिखेगा। जिसमें आप जिस विषय की पाठ योजना देखना चाहते हैं उसको चुनना होगा।
Subject
  • अब आपकी स्क्रीन नीचे की तरफ आपके द्वारा चुने गए कक्षा और विषय के सभी अध्याय की पाठ योजना को डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा जिसपर क्लिक करके आप पाठ योजना को डाउनलोड कर सकते हैं। जैसा की नीचे इमेज में दर्शाया गया है।
Lesson Plan Download
  • इस तरह से आप बहुत ही आसानी से कक्षा 1 से लेकर 5 तक के सभी विषयों के प्रत्येक अध्याय की पाठ योजना को डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रेरणा पोर्टल पर छात्रों का DBT डाटा Verification कैसे करें

बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र/छात्राओं को स्कूल ड्रेस, स्वेटर, बैग व जूता मोजा खरीदने के लिए 1100/- रूपया DBT के माध्यम दी जाती है। यह धनराशि विद्यार्थियों के माता/ पिता/ अभिभावकों के खातों में प्रदान की जाती है। इसीलिए सरकार सभी छात्र/ छात्राओं के माता /पिता/ अभिभावकों से अनुरोध करती है कि वे अपने बैंक खाते चालू रखें।

इसके अलावा वे अपने खाते को आधार से लिंक अवश्य कराएं ताकि धनराशि सुगमता से खाते में हस्तानांतरित की जा सके। सम्मानित गुरुजनों आइये आपको इस आर्टिकल के माध्यम से prerna up.in dbt पर छात्रों के DBT डाटा Verification की पूरी प्रक्रिया आसान चरणों में विस्तार से समझते हैं।

  • सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट https://prernaup.in/ को ओपन करें।
  • होमपेज पर Bank Data Upload पर क्लिक करें उसके बाद जो ऑप्शन दिखाई देगा उसमें Teacher Login पर क्लिक करें।
Teacher Login
  • अब आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आएगा उसमें सबसे ऊपर DBT को चुनें उसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखकर Verify पर क्लिक करें। अब अपने मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करें। सूच्य है कि जब DBT का काम पूर्ण हो जाता है तो इस विकल्प को हटा दिया जाता है। शैक्षिक सत्र 2023-24 में DBT के प्रथम चरण हेतु अध्यापकों द्वारा डाटा सत्यापित करने की समयसीमा 7 अप्रैल निर्धारित की गई है।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर जो पेज खुलकर आएगा उसमें बेनीफिसिअरी फण्ड ट्रान्सफर के विकल्प पर क्लिक करना है।
Direct Beneficiary Transfer
  • अब आपकी स्क्रीन पर जो विंडो खुलकर आएगी उसमें Pending For Teacher Verification के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात् आपकी स्क्रीन पर जो विकल्प खुलकर आएगा उसमें सभी छात्रों की DBT से सम्बंधित डिटेल्स का स्टेटस खुलकर आ जायेगा जिसमें जिन छात्रों के आधार स्टेटस में Not Verified लिखा होगा उसके नाम के आगे दिए गए Update के विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।
Student DBT Status
  • अब आपकी कंप्यूटर /मोबाइल स्क्रीन पर जो विंडो खुलकर आएगी उसमे विद्यार्थी की सभी जानकारी को सावधानी पूर्वक भरना है। और लास्ट में Update के बटन पर क्लिक करना होगा।
    • ध्यान रहे Guardian Details के नीचे Consent में I Accept के बॉक्स पर क्लिक करना है। इसके बाद माता, पिता अथवा अभिभावक का आधार नंबर, नाम और लिंग, भरने के बाद Click here to Verify Aadhar पर अनिवार्य रूप से क्लिक करना है। जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।
Edit Student Details
  • Update बटन पर क्लिक करने के बाद जब अभिभावक का आधार डाटा सफलता पूर्वक सत्यापित हो जायेगा तब उस छात्र / छात्रा के नाम के आगे Verify का बटन दिखेगा जिस पर क्लिक करते ही विद्यार्थी का डाटा वेरीफाई हो जायेगा।
  • इस तरह ऊपर दिए गए आसान से स्टेप्स का पालन करके आप बहुत ही आसानी से Mission Prerna Portal पर छात्रों का DBT डाटा Verify कर सकते हैं। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने Prerna DBT नाम का मोबाइल एप भी लांच किया है जिसे आप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
Prerna DBT App

Mission Prerna App Download (prerna up.in app )

प्रेरणा मोबाइल एप को निम्नलिखित तरीके से अपने एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं।

  • अपने मोबाइल पर Play Store को ओपन करें।
  • सर्च बॉक्स में PRERNA UTTAR PRADESH लिखकर सर्च करें।
  • अब आपके स्क्रीन पर जो विंडो खुलकर आएगा उसमे Install के बटन पर क्लिक करें। अब थोड़ी ही देर में आपके मोबाइल पर Mission Prerna App Download हो जायेगा।
Prerna Uttar Pradesh App
For More Information FollowPrerna UP Official Website

Mission Prerna Portal का टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर क्या है?

मिशन प्रेरणा का हेल्पलाइन नंबर 1800-1800-666 है इसके अलावा whatsapp नंबर 8303046585 भी प्रेरणा मिशन का हेल्पलाइन माध्यम है।

क्या प्रेरणा पोर्टल पर नए स्कूल की मान्यता (Affiliation) हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है?

हाँ

मिशन प्रेरणा की शुरुवात किस कक्षा के विद्यार्थियों के लिए किया गया है?

कक्षा 1 से लेकर 5 तक के विद्यार्थियों के लिए

इस इस पोर्टल पर वित्तविहीन प्राथमिक विद्यालय के छात्रों का डाटा भी फीड किया गया है?

नहीं। प्रदेश के वित्तविहीन प्राथमिक विद्यालयों का डाटा UDISE+ पोर्टल पर फीड किया जाता है।

Prerna Portal Registration Prerna Portal UP UP Prerna Portal
Author
Praveen Singh
नमस्ते, मैं प्रवीण सिंह हूँ और loginapps.in पर सभी सामग्री के संपादन का नेतृत्व करता हूँ। पत्रकारिता में 6 वर्षों के अनुभव के साथ, मेरा प्राथमिक उद्देश्य सरकारी योजनाओं और शिक्षा से जुड़ी खबरों को सत्यापित कर आप तक पहुँचाना है। मैं यह सुनिश्चित करता हूँ कि हमारी टीम द्वारा प्रकाशित प्रत्येक लेख हमारे पाठकों के लिए सटीक, समय पर और उपयोगी हो। हमारा प्रयास आपको ज्ञान से सशक्त बनाना है।

Follow Us On

Leave a Comment